22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Earthquake: भूकंप से डोली अफगानिस्तान की धरती, तीव्रता कम होने पर भी क्यों मंडरा रहा खतरा

Earthquake: अफगानिस्तान में मंगलवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.2 आंकी गई.

Earthquake: अफगानिस्तान में मंगलवार 4 मार्च को आए भूकंप ने खतरा बढ़ा दिया है. तीव्रता 4.2 आंकी गई है, लेकिन गहराई केवल 10 किलोमीटर होने की वजह से इसे खतरनाक बताया जा रहा है. गहराई कम होना आफ्टरशॉक के लिए अतिसंवेदनशील माना जाता है.

अफगानिस्तान में आते रहते हैं भूकंप के झटके

अफगानिस्तान में हमेशा भूकंप के झटके महसूस किए जाते रहे हैं. इससे पहले रविवार 2 मार्च को भी 4.2 तीव्रता का भूकंप आया था. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (NCS) के अनुसार, भूकंप 140 किमी की गहराई पर आया था. 23 फरवरी को अफगानिस्तान में 4.6 तीव्रता का भूकंप आया था. जो 120 किलोमीटर की गहराई पर था.

पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी: तेलंगाना टनल में फंसे संतोष साहू के गांव से ग्राउंड रिपोर्ट : पत्नी बोली- उनके सिवा कमाने वाला कोई नहीं

उथले भूकंप गहरे भूकंपों की तुलना में ज्यादा खतरनाक

उथले भूकंप गहरे भूकंपों की तुलना में ज्यादा खतरनाक होते हैं क्योंकि वे पृथ्वी की सतह के नजदीक ज्यादा ऊर्जा छोड़ते हैं, जिससे जमीन ज्यादा हिलती है और अधिक नुकसान होता है. जबकि गहरे भूकंप सतह पर आते-आते ऊर्जा खो देते हैं.

अफगानिस्तान प्राकृतिक आपदाओं के लिए अत्यधिक संवेदनशील

संयुक्त राष्ट्र कार्यालय (UNOCHA) के अनुसार, अफगानिस्तान बाढ़, भूस्खलन और भूकंप सहित प्राकृतिक आपदाओं के लिए अत्यधिक संवेदनशील बना हुआ है. रेड क्रॉस के अनुसार, अफगानिस्तान में शक्तिशाली भूकंपों का इतिहास रहा है, हिंदू कुश पर्वत श्रृंखला भूगर्भीय रूप से सक्रिय क्षेत्र है जहां हर साल भूकंप आते हैं. अफगानिस्तान भारतीय और यूरेशियन टेक्टोनिक प्लेटों के बीच कई फॉल्ट लाइनों पर स्थित है, जिसमें एक फॉल्ट लाइन सीधे हेरात से भी गुजरती है.

ArbindKumar Mishra
ArbindKumar Mishra
मुख्यधारा की पत्रकारिता में 14 वर्षों से ज्यादा का अनुभव. खेल जगत में मेरी रुचि है. वैसे, मैं राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर काम करता हूं. झारखंड की संस्कृति में भी मेरी गहरी रुचि है. मैं पिछले 14 वर्षों से प्रभातखबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इस दौरान मुझे डिजिटल मीडिया में काम करने का काफी अनुभव प्राप्त हुआ है. फिलहाल मैं बतौर शिफ्ट इंचार्ज कार्यरत हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel