Earthquake in Bangkok-Myanmar Video: म्यांमार में आज भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. नेशनल सेंटर फॅार सिस्मोलॅाजी के अनुसार रिक्टर स्केल पर तीव्रता 7.2 मापा गया है. इसके अलावा बैंकॅाक में तेज झटके महसूस हुए हैं वहां इसकी तीव्रता 7.7 रही. यही नहीं चीन में सबसे भयानक खबर सामने आ रही हैं जहां 7.9 मापी गई है. आइए आपको भूकंप की पांच खौफनाक वीडियो दिखाते हैं.
यह वीडियो बैंकॅाक का बताया जा रहा है जहां 7.7 तीव्रता का भूकंप महसूस हुआ है. यहां एक बड़ी इमारत गिरने की खबर सामने आ रही है. झटका इतना तेज था कि बिल्डिंग इसकी तीव्रता झेल नही पाई.
तीसरा वीडियो म्यांमार का बताया जा रहा है जहां एक पुराना मंदिर के गिरने की खबर सामने आ रही है.
भूकंप के बाद म्यांमार और बैंकॅाक में भारी तबाही की तस्वीरें और वीडियों सामने आ रहे हैं. कई इमारतें और मंदिर के गिरने की भी सूचना मिल रही है. अभी तक कितना का नुकसान हुआ है इसकी कोई सूचना अब तक नही है.