23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Earthquakes: तुर्की-सीरिया ने फुकुशिमा त्रासदी का रिकॉर्ड तोड़ा, भूकंप से मरने वालों की संख्या 19300 से पार

तुर्किये की आपदा प्रबंधन एजेंसी ने कहा कि 1,10,000 से अधिक बचावकर्मी अब अभियान में हिस्सा ले रहे हैं. सरकारी टीवी की एक खबर के अनुसार, सीरिया सरकार के कब्जे वाले शहर अलेप्पो में, बचावकर्मियों ने शहर में ढही हुई एक इमारत से बृहस्पतिवार को सात लोगों को जिंदा बाहर निकाला और 44 शव बरामद किए.

earthquakes in Turkey and Syria: तुर्की और सीरिया में विनाशकारी भूकंप के कारण जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 19,300 के पार हो गयी है. जो जापान के फुकुशिमा में हुई त्रासदी के दौरान मरने वालों की संख्या से भी अधिक है. राहत और बचाव कार्य अब भी चलाया जा रहा है. खबर ये भी है कि दोनों देशों में भूकंप से मरने वालों की संख्या और भी बढ़ सकती है.

तुर्की में अकेले 16 हजार से अधिक लोगों की गयी जान

सरकार की प्रतिक्रिया के बेहद धीमी होने को लेकर आलोचनाओं के बीच राष्ट्रपति रजब तैयब एर्दोआन का भूकंप प्रभावित प्रांत गाजियांतेप, ओस्मानिया और किलिस का दौरा करने का कार्यक्रम है. एर्दोआन ने कहा कि उनके देश में मरने वालों की संख्या 14,000 से अधिक हो गई है जबकि 63,000 से अधिक घायल हुए हैं.

सीरिया में भूकंप से मरने वालों की संख्या बढ़कर 3,100 हुई

सीरिया में भूकंप से 3,100 से अधिक लोगों के मारे जाने और पांच हजार से अधिक लोगों के घायल होने की सूचना मिली है. बचावकर्मियों ने क्षतिग्रस्त घरों के मलबों में जीवित बचे लोगों की तलाश जारी रखी है.

बचाव कार्य में जुटे लाख से अधिक बचावकर्मी

तुर्किये की आपदा प्रबंधन एजेंसी ने कहा कि 1,10,000 से अधिक बचावकर्मी अब अभियान में हिस्सा ले रहे हैं. सरकारी टीवी की एक खबर के अनुसार, सीरिया सरकार के कब्जे वाले शहर अलेप्पो में, बचावकर्मियों ने शहर में ढही हुई एक इमारत से बृहस्पतिवार को सात लोगों को जिंदा बाहर निकाला और 44 शव बरामद किए.

कड़ाके की ठंड में भोजन और पानी के लिए चिल्ला रहे लोग

तुर्किये और सीरिया में आए भूकंप के तीन दिन बाद बेघर हो चुके हजारों लोग एक शिविर के पास एकत्र हो गए और कड़ाके की ठंड में भोजन और पानी के लिए चिल्लाने लगे. तुर्किये के अंताक्या शहर में बड़ी संख्या में लोग बच्चों के कोट और अन्य सामान बांट रहे एक ट्रक के आगे मदद के लिए दौड़ पड़े. भूकंप से जान-माल को हुए नुकसान के बीच लाखों लोग बेघर भी हो गए हैं.

6 फरवरी को तुर्की और सीरिया में आये 7.8 तीव्रता के शक्तिशाली भूकंप ने मचायी तबाही

गौरतलब है कि 6 फरवरी को तुर्की और सीरिया में 7.8 तीव्रता के शक्तिशाली भूकंप ने भारी तबाही मचा दी है. जिसमें हजारों की संख्या में इमारतें ध्वस्त हो गयीं. हजारों की संख्या में लोग मारे गये. जबकि लाख से अधिक लोग घायल हुए हैं.

ArbindKumar Mishra
ArbindKumar Mishra
मुख्यधारा की पत्रकारिता में 14 वर्षों से ज्यादा का अनुभव. खेल जगत में मेरी रुचि है. वैसे, मैं राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर काम करता हूं. झारखंड की संस्कृति में भी मेरी गहरी रुचि है. मैं पिछले 14 वर्षों से प्रभातखबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इस दौरान मुझे डिजिटल मीडिया में काम करने का काफी अनुभव प्राप्त हुआ है. फिलहाल मैं बतौर शिफ्ट इंचार्ज कार्यरत हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel