Earthquake: नेपाल में शुक्रवार (4 अप्रैल) को भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 5.0 मापी गई. नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी ने बताया कि भूकंप शुक्रवार देर शाम करीब 8 बजे आया. भूकंप का केंद्र नेपाल में 20 किलोमीटर की गहराई पर था. नेपाल के साथ-साथ भारत के कुछ इलाकों में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए. यूपी और उत्तराखंड के कुछ इलाकों में झटके महसूस किए गए.
भारत के इन इलाकों में महसूस किए गए भूकंप के झटके
रिपोर्ट के मुताबिक भारत में भूकंप के झटके उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के कुछ इलाकों में महसूस किए गए. यूपी के लखनऊ और उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में अचानक धरती हिलने से अफरा-तफरी का माहौल हो गया. पिथौरागढ़ में रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.0 मापी गई. राहत की बात यही है कि अभी तक भूकंप से किसी किस्म के जानमाल के नुकसान की खबर नहीं आई है. हालांकि भूकंप आने के बाद लोगों में अचानक अफरा-तफरी का माहौल हो गया.
बुधवार को जापान में आया था भूकंप
बीते एक सप्ताह में दुनिया के कई हिस्सों में तेज भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. बुधवार (2 अप्रैल) को जापान की धरती भूकंप के तेज झटकों से हिल गई थी. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.0 मापी गई थी. तेज झटके आने के बाद डरकर लोग इधर-उधर भागते नजर आए. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक भूकंप जापान के क्यूशू शहर में आया था.
म्यांमार में भूकंप से मची तबाही
बीते सप्ताह म्यांमार में आए भीषण भूकंप से तबाही मची है. भूकंप के कारण 3 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है. हजारों लोग घायल हुए हैं. लगातार मलबा हटाने का काम किया जा रहा है. कई लोगों के अभी भी मलबे में दबे होने की उम्मीद है. बीते शुक्रवार को म्यांमार में 7.7 तीव्रता का भूकंप आया था. भूकंप के कारण हजारों इमारतें ढह गईं, पुल ध्वस्त हो गए और सड़कें उखड़ गईं.