27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Earthquake : सोए थे लोग, डोलने लगी धरती, सुबह–सुबह पाकिस्तान में आया भूकंप

Earthquake : पाकिस्तान में भूकंप भारतीय समयानुसार सुबह करीब 3.54 बजे आया. इस वक्त लोग सोए हुए थे. भूकंप के झटके से लोग सहम गए.

Earthquake : जर्मन रिसर्च सेंटर फॉर जियोसाइंसेज (जीएफजेड) के अनुसार, रविवार को मध्य पाकिस्तान में 5.3 तीव्रता का भूकंप आया. रॉयटर्स ने यूरो-भूमध्यसागरीय भूकंप विज्ञान केंद्र के हवाले से बताया कि भूकंप का केंद्र मुल्तान शहर से 149 किमी पश्चिम में स्थित था. भूकंप सुबह करीब 3.54 बजे (IST) आया. भूकंप से किसी के हताहत होने या नुकसान की तत्काल कोई खबर नहीं है. भूकंप के बाद लोग घर से बाहर खुले स्थान की ओर भागे.

पाकिस्तान भारतीय और यूरेशियाई टेक्टोनिक प्लेटों के मिलन स्थल की सीमा पर स्थित है. इसलिए देश में भूकंप आना एक नियमित घटना है.

भूकंप के बाद दहशत में आ गए लोग

भूकंप के तेज झटकों से सो रहे लोगों की नींद खुल गई. घरों में रखे सामान, पंखे आदि हिलने लगे. यह देख लोग घबरा गए और तुरंत घरों से बाहर की ओर भागे. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, कुछ घरों की दीवारों में दरारें आईं और मामूली नुकसान की भी खबर है.

पाकिस्तान में भूकंप की वजह क्या है?

पाकिस्तान दुनिया के सबसे भूकंप प्रभावित देशों में से एक है. ऐसा इसलिए क्योंकि यहां कई बड़े भूगर्भीय दरारें (फॉल्ट लाइनें) गुजरती हैं. इसी कारण अक्सर भूकंप आते हैं. पाकिस्तान का भूगोल दो बड़ी टेक्टोनिक प्लेटों (यूरेशियन प्लेट और इंडियन प्लेट) के बीच आता है. बलूचिस्तान, कबायली क्षेत्र, खैबर पख्तूनख्वा और गिलगित-बाल्टिस्तान यूरेशियन प्लेट पर स्थित हैं. वहीं सिंध, पंजाब और पाकिस्तान के कब्जे वाला जम्मू-कश्मीर इंडियन प्लेट पर स्थित हैं.

Amitabh Kumar
Amitabh Kumar
डिजिटल जर्नलिज्म में 14 वर्षों से अधिक का अनुभव है. जर्नलिज्म की शुरूआत प्रभातखबर.कॉम से की. राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर अच्छी पकड़. राजनीति,सामाजिक संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. ट्रेंडिंग खबरों पर फोकस.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel