24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सुबह-सुबह धरती डोली, 6.0 तीव्रता का आया जोरदार भूकंप

Earthquake Philippines: फिलिपींस के मिंडानाओ में शनिवार सुबह 6.0 तीव्रता का भूकंप महसूस किया गया. भूकंप का केंद्र जमीन से 105 किलोमीटर गहराई में था, फिलहाल कोई नुकसान नहीं हुआ है. स्थानीय प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने और सुरक्षित स्थानों पर रहने की अपील की है.

Earthquake Philippines: शनिवार सुबह फिलिपींस के मिंडानाओ इलाके में तेज भूकंप के झटकों ने लोगों को हिला कर रख दिया. रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 6.0 मैग्निट्यूड दर्ज की गई है. भूकंप भारतीय समयानुसार सुबह 4:37 बजे महसूस किया गया. जिसका केंद्र धरती की सतह से 105 किलोमीटर गहराई में स्थित था.

हालांकि अब तक किसी प्रकार के जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं मिली है. लेकिन भूकंप की तीव्रता को देखते हुए स्थानीय प्रशासन और आपदा प्रबंधन एजेंसियां पूरी तरह सतर्क हैं. क्षेत्रीय अधिकारियों ने लोगों से घबराने के बजाय सतर्क रहने और सुरक्षित स्थानों पर रहने की अपील की है. स्थानीय निवासियों के अनुसार, झटके तेज़ तो थे लेकिन कुछ सेकंड ही महसूस किए गए. कई इलाकों में लोग एहतियातन अपने घरों से बाहर निकल आए. फिलिपींस एक भूकंपीय रूप से संवेदनशील क्षेत्र में आता है. जिसे “पैसिफिक रिंग ऑफ फायर” कहा जाता है, जहां भूकंप और ज्वालामुखी गतिविधियाँ सामान्य हैं.

क्या करें – क्या न करें (सावधानी के लिए सुझाव)

  • झटके महसूस हों तो फौरन खुले स्थान की ओर जाएं.
  • भारी चीजों से दूर रहें और इमारतों के अंदर हों तो किसी मजबूत फर्नीचर के नीचे शरण लें.
  • अफवाहों से बचें और केवल आधिकारिक स्रोतों से जानकारी प्राप्त करें.

यह भी पढ़ें.. Kolkata Assault Case : जबरन यूनियन रूम में घसीटा और फिर…दुष्कर्म पीड़िता ने बताई पूरी बात

यह भी पढ़ें.. Cyber Security: आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, फ्रंटलाइन वर्कर्स को भी दी जाएगी ट्रेनिंग

Ayush Raj Dwivedi
Ayush Raj Dwivedi
आयुष डिजिटल पत्रकार हैं और इनको राजनीतिक खबरों को लिखना, वीडियो बनाना और रिसर्च करना पसंद है. इससे पहले इन्होंने न्यूज इंडिया 24*7 में बतौर कंटेन्ट राइटर और रिपोर्टर काम किया है. इनको बिहार यूपी और दिल्ली की राजनीति में विशेष रुचि है. आयुष को क्रिकेट बहुत पसंद है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel