Taiwan Earthquake: बुधवार शाम करीब 7 बजे ताइवान में भूकंप के झटके महसूस किए गए. भूकंप ताइवान के हुआलिएन शहर से लगभग 71 किलोमीटर दक्षिण में आया था. अमेरिकी भूगर्भीय सर्वेक्षण ने बताया कि रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.9 थी. और इसका केंद्र जमीन में 31.1 किलोमीटर की गहराई पर स्थित था. हालांकि ताइवान के केंद्रीय मौसम प्रशासन ने इसकी तीव्रता 6.4 बताया है. राजधानी ताइपे में इमारतें करीब एक मिनट तक हिलती रहीं. हालांकि, भूकंप में किसी बड़ी क्षति की अभी तक कोई सूचना नहीं है.
भूकंप से नुकसान की खबर नहीं
मिली जानकारी के मुताबिक भूकंप से अभी तक किसी नुकसान की खबर नहीं है. भूकंप के झटके आते ही लोग घरों और दफ्तरों से निकलकर बाहर की तरफ भागे. कुछ समय के लिए पूरे शहर में हलचल मच गई. भूकंप की तीव्रता सबसे ज्यादा ताइतुंग काउंटी के चांगबिन में महसूस की गई.