24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Earthquake Tremors: तुर्की के इस्तांबुल में डोली धरती, 6.2 तीव्रता का भूकंप, 10 किलोमीटर थी गहराई

Earthquake Tremors: बुधवार को तुर्की में भूकंप के तगड़े झटके महसूस किए गए. रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 6.2 मापी गई. अभी तक भूकंप से कितना नुकसान हुआ है इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है. भूकंप के बाद लोग अपने घरों और दफ्तरों से निकल कर बाहर की तरफ भागते नजर आए.

Earthquake Tremors: बुधवार की दोपहर अचानक से तुर्की के इस्तांबुल की धरती डोलने लगी. यहां 6.2 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किये गये. भूकंप के बाद लोग डरकर अपने घरों से निकलकर बाहर की तरफ भागे. यूनाइटेड स्टेट्स जियोलॉजिकल सर्वे की रिपोर्ट के मुताबिक, भूकंप की तीव्रता 6.2 थी और इसकी गहराई 10 किलोमीटर जमीन के अंदर थी.

कहां था भूकंप का केंद्र

यूनाइटेड स्टेट्स जियोलॉजिकल के मुताबिक भूकंप का केंद्र इस्तांबुल से लगभग 40 किलोमीटर दक्षिण-पश्चिम में मरमारा सागर में था. तुर्की के अलावा कई और पड़ोसी देशों में भी भूकंप के झटके महसूस किये गए.

अक्सर तुर्की में आते हैं भूकंप के झटके

तुर्की में अक्सर भूकंप आते रहते हैं. इसके पहले छह फरवरी, 2023 को 7.8 तीव्रता का भूकंप आया था, जिसके कुछ घंटों बाद आये दूसरे शक्तिशाली भूकंप ने तुर्किये में सैकड़ों इमारतों को नष्ट कर दिया. भूकंप में 53,000 से ज्यादा लोगों की मौत हो गयी थी. जबकि, पड़ोसी सीरिया में 6000 से ज्यादा लोगों की मौत हो गयी थी.

घरों से निकलकर भागते नजर आए लोग

तुर्की में आए भूकंप का असर आस पास के राज्यों में भी महसूस किया गया है.वहीं तुर्की में भूकंप के बाद घबराकर लोग अपने घरों और दफ्तरों से निकलकर सड़कों पर आ गए. भूकंप के बाद तुर्की के गृह मंत्री अली येरलिकाया ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट कर बताया कि इस्तांबुल के मरमारा सागर के सिलिवरी में 6.2 की तीव्रता का भूकंप आया है.

हाल के दिनों में कई देशों में महसूस किए गए हैं भूकंप के झटके

हाल के दिनों में दुनिया के कई देशों में भूकंप के झटके महसूस किए गए है. 28 मार्च को थाईलैंड और म्यांमार में भूकंप से भारी तबाही मची था. 7.7 तीव्रता के भूकंप के कारण 144 लोगों की मौत हो गई थी, 732 लोग घायल हुए थे. भूकंप के कारण कई इमारतें गिर गई थी.

Also Read: Pahalgam Terror Attack: ‘आतंकवाद के सामने घुटने नहीं टेकेगा भारत’ अमित शाह ने अस्पताल में की पीड़ितों से मुलाकात

Pritish Sahay
Pritish Sahay
12 वर्षों से टीवी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया में सेवाएं दे रहा हूं. रांची विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग से पढ़ाई की है. राजनीतिक, अंतरराष्ट्रीय विषयों के साथ-साथ विज्ञान और ब्रह्मांड विषयों पर रुचि है. बीते छह वर्षों से प्रभात खबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में काम करने के बाद डिजिटल जर्नलिज्म का अनुभव काफी अच्छा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel