24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Rath Yatra: रथ यात्रा पर अंडों से हमला, नवीन पटनायक का फूटा गुस्सा

Rath Yatra: रथ यात्रा के दौरान अचानक अंडे फेंके गए, भक्ति गीतों के बीच मचा हड़कंप. श्रद्धालु आहत, लेकिन रुके नहीं. वीडियो वायरल, भेदभाव और आस्था पर हमला बताया जा रहा. आखिर किसने की ये हरकत और क्यों? जवाबदेही की मांग तेज.

Rath Yatra: कनाडा के टोरंटो शहर में निकाली जा रही भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा पर अज्ञात लोगों द्वारा अंडे फेंकने की घटना सामने आई है. यह रथ यात्रा ISKCON (इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर कृष्णा कॉन्शियसनेस) द्वारा आयोजित की गई थी, जो उनकी 53वीं वार्षिक रथ यात्रा थी. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिससे दुनियाभर में हिंदू समुदाय के लोगों में गहरा आक्रोश है.

संगना बजाज ने साझा किया वीडियो, जताई पीड़ा

यह वीडियो संगना बजाज नामक इंस्टाग्राम यूजर ने शेयर किया, जो खुद रथ यात्रा में शामिल थीं. वीडियो में वे भक्ति गीत गा रही हैं और उसी दौरान सड़क पर फेंके गए अंडे दिखाई दे रहे हैं. संगना ने बताया कि पास की एक इमारत से कुछ लोगों ने रथ यात्रा पर अंडे फेंके. उन्होंने कहा, “हम आहत हुए, लेकिन रुके नहीं. जब भगवान खुद सड़क पर हों, तब कोई नफरत हमें रोक नहीं सकती.”

भारत सरकार ने कनाडा से की कड़ी कार्रवाई की मांग

भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने इस घटना को ‘घृणित’ और ‘त्योहार की भावना के खिलाफ’ बताया. उन्होंने कहा कि भारत ने इस मामले को कनाडा सरकार के समक्ष गंभीरता से उठाया है और दोषियों को जवाबदेह ठहराने की मांग की है. यह घटना धार्मिक सहिष्णुता पर सवाल खड़े करती है.

पढ़ें: 66 लोगों की गला काट कर बेरहमी से हत्या, किस देश में मचा कोहराम?

ओडिशा के पूर्व मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने एक्स पे किया पोस्ट  

ओडिशा के पूर्व मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने इस घटना पर दुख जताया और X (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, “इस तरह की घटनाएं न केवल भगवान जगन्नाथ के भक्तों की भावनाओं को आहत करती हैं, बल्कि ओडिशा के लोगों को भी पीड़ा देती हैं, जिनके लिए यह पर्व अत्यंत सांस्कृतिक और आध्यात्मिक महत्व रखता है.”

ISKCON टोरंटो की ओर से अभी तक औपचारिक बयान नहीं आया है, लेकिन संगठन के समर्थकों और श्रद्धालुओं ने इसे आस्था पर हमला बताया है. ISKCON हर साल कनाडा सहित विश्व के कई देशों में जगन्नाथ रथ यात्रा आयोजित करता है, जिसमें हजारों लोग भाग लेते हैं.

Rath Yatra: क्या था हमले के पीछे नस्लीय एंगल?

संगना बजाज ने इस घटना को कनाडा में नस्लवाद का परिणाम बताया. उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा, “क्या आपने कभी अपनी आस्था के कारण भेदभाव का सामना किया है?” यह सवाल कनाडा में धार्मिक अल्पसंख्यकों की स्थिति और सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर चर्चा को जन्म दे रहा है.

घटना के बाद अब तक कनाडा की पुलिस या प्रशासन की ओर से कोई स्पष्ट बयान सामने नहीं आया है. भारतीय समुदाय और ISKCON समर्थकों ने स्थानीय प्रशासन से दोषियों की पहचान कर कड़ी कार्रवाई की मांग की है.

जगन्नाथ रथ यात्रा ओडिशा के पुरी शहर में हर साल मनाया जाने वाला एक प्रमुख धार्मिक पर्व है, जिसे ISKCON दुनियाभर में आयोजित करता है. यह यात्रा समावेश, भक्ति और सांस्कृतिक एकता का प्रतीक मानी जाती है. ऐसे में इस आयोजन पर हमले को सिर्फ एक घटना नहीं, बल्कि सांस्कृतिक अपमान के रूप में देखा जा रहा है.

पढ़ें: Why Myanmar killing its Citizens: अपने नागरिकों की हत्या क्यों कर रहा ये देश? भारत का है पड़ोसी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel