27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एलन मस्क ने फिर दी ट्रंप को धमकी, अमेरिका में मच गया हड़कंप

Donald Trump: अमेरिकी राजनीति में भूचाल लाने वाले 'वन बिग ब्यूटीफुल बिल' को लेकर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और टेस्ला के सीईओ एलन मस्क के बीच जोरदार तनातनी देखने को मिल रही है. टैक्स छूट और सरकारी खर्च में कटौती से जुड़े इस बिल को मंगलवार को सीनेट में मंजूरी मिल गई है और अब इसे हाउस ऑफ रिप्रजेंटेटिव में भेजा गया है.

Donald Trump: अमेरिका की राजनीति में एक बार फिर से हलचल मच गई है. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और टेस्ला के सीईओ एलन मस्क के बीच ‘वन बिग ब्यूटीफुल बिल’ (One Big Beautiful Bill) को लेकर जबरदस्त तनातनी देखने को मिल रही है. यह बिल मंगलवार को अमेरिकी सीनेट में पारित हो गया और अब इसे प्रतिनिधि सभा (हाउस ऑफ रिप्रेंजेंटेटिव्स) में भेजा जाएगा.

यह वही बिल है, जिसकी वजह से कुछ समय पहले ट्रंप और मस्क के बीच विवाद हुआ था, जो अब फिर से उभर कर सामने आ गया है. बिल में टैक्स छूट और खर्च में कटौती से जुड़े प्रावधान हैं, जिन पर दोनों की राय अलग-अलग है.

मस्क ने दी ‘अमेरिका पार्टी’ की चेतावनी

एलन मस्क ने इस बिल के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए एक्स (पूर्व ट्विटर) पर लिखा कि, “अगर यह पागलपन से भरा खर्च वाला बिल पास होता है, तो अगले ही दिन ‘अमेरिका पार्टी’ की शुरुआत कर दी जाएगी.” मस्क ने आगे कहा कि देश को अब डेमोक्रेट्स और रिपब्लिकन्स के विकल्प की जरूरत है ताकि आम नागरिकों की असली आवाज बन सके.

ट्रंप का मस्क पर पलटवार, ‘सब्सिडी के बिना दुकान बंद हो जाती’

डोनाल्ड ट्रंप ने मस्क की आलोचना करते हुए कहा कि वे इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) सब्सिडी के हमेशा खिलाफ रहे हैं और अमेरिका के नागरिकों को ईवी खरीदने के लिए मजबूर नहीं किया जाना चाहिए. ट्रंप ने ‘ट्रुथ सोशल’ पर पोस्ट कर लिखा, “इतिहास में अभी तक किसी को भी एलन मस्क से ज्यादा सरकारी सब्सिडी नहीं मिली है. अगर सब्सिडी न मिलती तो उन्हें अपनी दुकान बंद कर दक्षिण अफ्रीका लौटना पड़ता.”

मस्क के डिपोर्टेशन पर ट्रंप का इशारा

एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जब ट्रंप से पूछा गया कि क्या वे एलन मस्क को डिपोर्ट करने पर विचार कर रहे हैं, तो उन्होंने चौंकाने वाला जवाब दिया. ट्रंप ने कहा, “हमें इस पर विचार करना होगा. हो सकता है हमें ‘DOGE’ को इसमें शामिल करना पड़े। DOGE एक राक्षस है जिसे मस्क को खा जाना चाहिए. क्या ये भयानक नहीं होगा?”

ट्रंप ने व्यंग्य करते हुए कहा कि अगर मस्क न हों तो “न कोई रॉकेट लॉन्च होगा, न कोई सैटेलाइट, न ही इलेक्ट्रिक कार बनाई जाएगी और अमेरिका बहुत सारा पैसा बचा लेगा.”

क्यों है मस्क को बिल से ऐतराज?

एलन मस्क का मानना है कि यह बिल अमेरिका की उभरती टेक्नोलॉजी और इंडस्ट्री के लिए खतरा है. उन्होंने कहा कि इससे नौकरियां खत्म होंगी और इनोवेशन रुक जाएगा. मस्क ने सीनेट में वोट करने वाले रिपब्लिकन नेताओं पर हमला बोलते हुए कहा कि जो नेता सरकार के खर्च को कम करने का दावा करते थे, वही अब इतिहास की सबसे बड़ी कर्ज वृद्धि पर सहमति जता रहे हैं.

Ayush Raj Dwivedi
Ayush Raj Dwivedi
आयुष डिजिटल पत्रकार हैं और इनको राजनीतिक खबरों को लिखना, वीडियो बनाना और रिसर्च करना पसंद है. इससे पहले इन्होंने न्यूज इंडिया 24*7 में बतौर कंटेन्ट राइटर और रिपोर्टर काम किया है. इनको बिहार यूपी और दिल्ली की राजनीति में विशेष रुचि है. आयुष को क्रिकेट बहुत पसंद है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel