23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बैकफुट पर आए एलन मस्क! राष्ट्रपति ट्रंप पर किए पोस्ट के लिए जताया अफसोस, कही यह बात

Elon Musk Donald Trump Fight: बीते काफी दिनों से जारी बयानबाजी और कलह के बाद दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क ने एक ट्वीट कर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर किए अपने पोस्ट के लिए खेद जताया है. उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति ट्रंप पर उनके कुछ पोस्ट हद से ज्यादा आगे निकल गए, जिनका उन्हें अफसोस है.

Elon Musk Donald Trump Fight: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर दिए अपने बयान से एलन मस्क आहत हैं. उन्हें इसका पछतावा हो रहा है. उन्होंने अपने बयानों के लिए सोशल मीडिया ट्विटर पर एक पोस्ट कर खेद जताया है, साथ ही कहा कि ट्रंप पर उनके कुछ पोस्ट हद से ज्यादा आगे बढ़ गए. मस्क ने कहा “मुझे राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर पिछले हफ्ते किए गए कुछ पोस्ट के लिए खेद है. वे हद से आगे चले गए.” हाल के दिनों में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क के बीच विवाद काफी बढ़ गया था. दोनों ने सार्वजनिक मंच पर भी एक दूसरे के खिलाफ छींटाकशी की थी.

ऐसे शुरू हुई थी ट्रंप और मस्क के बीच लड़ाई

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और एलन मस्क के बीच लड़ाई उस समय शुरू हुई जब मस्क ने करीब सप्ताह भर पहले ट्रंप की ओर से लाए जाने वाले एक कानून का सार्वजनिक रूप से विरोध किया था. एलन मस्क ने इस बिल को बेकार कहते हुए लगातार बिल का विरोध किया था. इसपर ट्रंप ने भी मस्क को चेतावनी देते हुए कहा था कि वो मस्क की कंपनियां स्पेसएक्स और टेस्ला को मिलने वाली सरकारी मदद पर रोक लगा देंगे. इसपर मस्क ने ट्रंप के खिलाफ महाभियोग लाने की सलाह दी थी. उन्होंने ट्रंप का नाम जेफरी एपस्टीन की फाइल्स में शामिल होने की बात कही थी. जिस पर सियासी पारा काफी गर्म हो गया था.

मस्क ने ट्रंप पर लगाए थे कई आरोप

एलन मस्क ने बीते दिनों राष्ट्रपति ट्रंप पर एहसान फरामोश होने का भी आरोप लगाया था. उन्होंने दावा था कि ट्रंप उनकी वजह से ही राष्ट्रपति चुनाव जीते हैं. मस्क ने ट्रंप पर आरोप लगाते हुए कहा था कि वो एपस्टिन फाइल को इसीलिए सार्वजनिक नहीं कर रहे क्योंकि उसमें खुद ट्रंप का नाम है. हालांकि सियासी पारा गरमाने के बाद मस्क ने अपना विवादित पोस्ट डिलीट कर दिया था. हालांकि अब लगता है कि मस्क अपने बयानों को लेकर पछता रहे हैं, इस कारण उन्होंने सार्वजनिक रूप से अपने बयानों को लेकर खेद जताया है.

Pritish Sahay
Pritish Sahay
12 वर्षों से टीवी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया में सेवाएं दे रहा हूं. रांची विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग से पढ़ाई की है. राजनीतिक, अंतरराष्ट्रीय विषयों के साथ-साथ विज्ञान और ब्रह्मांड विषयों पर रुचि है. बीते छह वर्षों से प्रभात खबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में काम करने के बाद डिजिटल जर्नलिज्म का अनुभव काफी अच्छा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel