27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Extremely Heavy Rain: अफगानिस्तान में बारिश ने मचाई तबाही, 36 की मौत, 40 घायल

Extremely Heavy Rain: अफगानिस्तान में बारिश और बर्फबारी ने भारी तबाही मचाई है. अब तक 36 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 40 से अधिक लोग घायल हो गए हैं.

Extremely Heavy Rain: तालिबानी सरकार की ओर से बताया गया, देश के कई हिस्सों में भारी बर्फबारी और बारिश का दौर जारी है, जिसमें 36 लोगों की मौत हो गई है. राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के प्रवक्ता अब्दुल्ला जान साइक ने कहा कि देश के अधिकतर प्रांतों में कई दिनों तक हुई बारिश से सूखे का प्रभाव कम हुआ है, लेकिन इससे जानमाल की क्षति हुई है.

दक्षिण-पश्चिमी फराह प्रांत में सबसे अधिक तबाही

बारिश और बर्फबारी ने सबसे अधिक तबाही दक्षिण-पश्चिमी फराह प्रांत में मचाई है. अब्दुल्ला जान साइक ने बताया, “खराब मौसम के कारण 240 घर पूरी तरह नष्ट हो गए और 61 अन्य क्षतिग्रस्त हो गए.

पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी: भारत को पीछे छोड़ने के लिए छाती पीट रहे हैं शहबाज शरीफ, लेकिन सच्चाई कर रही कुछ और ही बयां

राहत और बचाव कार्य जारी

भारी बारिश और बर्फबारी के बाद जो तबाही मची है, उससे लोगों को बचाने के लिए राहत और बचाव कार्य जारी है. सर्वेक्षण दल प्रभावित क्षेत्रों में भेजे गए हैं और गैर-सरकारी संगठनों के सहयोग से सर्वेक्षण जारी है. बताया जा रहा है, बर्फबारी के कारण कुछ प्रांतों में सड़कें अवरुद्ध हो गई हैं और लोक निर्माण मंत्रालय के सहयोग से उन्हें फिर से खोलने के प्रयास किए जा रहे हैं.

पिछले साल भी बारिश ने मचाई थी तबाही

अफगानिस्तान में पिछले साल भी बारिश ने भारी तबाही मचाई थी. पिछले साल करीब 500 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी. जबकि बड़ी संख्या में लोग घायल भी हुए थे. बारिश ने देश को आर्थिक रूप से भी नुकसान पहुंचाया था.

ArbindKumar Mishra
ArbindKumar Mishra
मुख्यधारा की पत्रकारिता में 14 वर्षों से ज्यादा का अनुभव. खेल जगत में मेरी रुचि है. वैसे, मैं राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर काम करता हूं. झारखंड की संस्कृति में भी मेरी गहरी रुचि है. मैं पिछले 14 वर्षों से प्रभातखबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इस दौरान मुझे डिजिटल मीडिया में काम करने का काफी अनुभव प्राप्त हुआ है. फिलहाल मैं बतौर शिफ्ट इंचार्ज कार्यरत हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel