Fact Check: सोशल मीडिया साइट एक्स पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो के पोस्ट में लिखा है, “CRPF-CISF के काफिले पर पत्थरबाजों ने पहाड़ों से किया हमला.” इस वीडियो के वायरल होते ही लोगों में गुस्सा फुट पड़ा है. लेकिन क्या सच में सेना के काफिले पर कोई हमला हुआ है? आइए जानते हैं आखिर सच्चाई क्या है.
क्या सच है Indian Army पर हमले की सच्चाई?
हमले के इस वीडियो को #अक्षय डीएन नेशनलिस्ट नाम के एक्स अकाउंट से 27 मई की सुबह 10:07 AM पर पोस्ट किया गया. लोगों को लगा सच में भारतीय सेना के काफिले पर हमला हुआ है. 27 मई की शाम 7:19 PM पर डी-इंटेंट डेटा (D-Intent Data) नाम के एक्स अकाउंट ने एक पोस्ट किया. जानकारी के लिए बता दें कि डी-इंटेंट डेटा सोशल मीडिया पर वायरल होती खबरों का फैक्ट चेक करने का काम करता है. डी-इंटेंट डेटा ने भारतीय सेना पर पत्थर से हमले की खबर को गलत और झूठा बताया है. डी-इंटेंट डेटा के अनुसार प्रभावशाली लोग भारत में अपनी छवि स्थापित करने के लिए भ्रामक दावों के साथ पीओके के पुराने वीडियो प्रसारित कर रहे हैं.
देखें वीडियो (Fact Check)
कश्मीर में जवानों की वापसी पर फिर देशद्रोह!
— #अक्षय Dn ✨ Nationalist 🇮🇳 (@sanatani_6) May 27, 2025
CRPF-CISF के काफिले पर पत्थरबाज़ों ने पहाड़ों से किया हमला ।
जवाबी हवाई फायरिंग से भगदड़ मची, पहाड़ से फिसल कर 9 गद्दार ढेर।
ये इनकी दोगलाई और कश्मीर का सच 🔥
कश्मीर में जाकर पांच पैसा खर्च मत करना
सरकार देखते बैठेगी कश्मीर का pic.twitter.com/QRgGyGTpPt
डी-इंटेंट डेटा की माने तो यह वीडियो पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) का है. ये पुराना वीडियो है और इसे अभी भारतीय सेना के काफिले पर हमला का बोल कर वायरल किया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें: बचाओ, बचाओ, बचाओ, प्लीज हमें बचाओ, किस पाकिस्तानी मुस्लिम नेता ने PM मोदी से लगाई गुहार?
इसे भी पढ़ें: ‘धोखेबाज’ फ्रांस, राफेल डील रद्द करेगा भारत? जानें इसके पीछे का बहुत बड़ा कारण
इसे भी पढ़ें: जवान होते ही काट दिया जाता है लड़कियों के शरीर का ये अंग, देखें वीडियो
इसे भी पढ़ें: चीन को चाहिए 3 करोड़ दुल्हन, लेकिन क्यों? सच्चाई जान उड़ जाएंगे होश!