27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

‘अरब देश होंगे अमेरिका-इजराइल का अगला निशाना’, ईरान-इजराइल संघर्ष के बीच फारूक अब्दुल्ला बड़ा बयान

Farooq Abdullah on Israel Iran Conflict: मिडिल ईस्ट में विकराल रूप लेते युद्ध पर फारूक ने कहा कि इससे सभी देशों की आर्थिक स्थिति पर गंभीर असर पड़ेगा. उन्होंने कहा उन्हें उम्मीद है कि अन्य विश्व शक्तियां स्थिति पर नजर रख रही हैं. अगर यह युद्ध बढ़ता है, तो हर देश की आर्थिक स्थिति बर्बादी की ओर बढ़ जाएगी. उन्हें इसे रोकने की कोशिश करनी चाहिए और ‘मैं प्रार्थना करता हूं कि वे सफल हों.’

Farooq Abdullah on Israel Iran Conflict: नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने ईरान-इजराइल युद्ध के बीच बड़ा बयान दिया है. अब्दुल्ला ने सोमवार को अरब देशों को चेतावनी देते हुए कहा कि इजराइल और अमेरिका का अगला निशाना वही होंगे क्योंकि उनके तेल और गैस पर दोनों देशों की नजर है. उन्होंने कहा ‘‘यह अमेरिका की लंबे समय से नीति रही है कि ईरान को परमाणु शक्ति नहीं बनना चाहिए. यहां तक कि क्षेत्र के सुन्नी देश भी इसके खिलाफ हैं, लेकिन उनमें बोलने का साहस नहीं है.’’ फारूक अब्दुल्ला ने नवा-ए-सुबह में पार्टी की बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए कहा कि ‘‘आज वे सोचते हैं कि ईरान पर हमला हुआ है, लेकिन मैं आपके माध्यम से उन्हें चेतावनी देना चाहता हूं कि एक दिन इजराइल उन पर भी हमला करेगा, क्योंकि वे तेल और गैस जैसी उनकी संपत्ति चाहते हैं. इजराइल केवल एक मुखौटा है, अमेरिका उसके ठीक पीछे खड़ा है.’’

युद्ध से पड़ेगा आर्थिक स्थिति पर गंभीर असर

मिडिल ईस्ट में विकराल रूप लेते युद्ध पर फारुक ने कहा कि इससे सभी देशों की आर्थिक स्थिति पर गंभीर असर पड़ेगा. उन्होंने कहा ‘‘मुझे उम्मीद है कि अन्य विश्व शक्तियां स्थिति पर नजर रख रही हैं. अगर यह युद्ध बढ़ता है, तो हर देश की आर्थिक स्थिति बर्बादी की ओर बढ़ जाएगी. उन्हें इसे रोकने की कोशिश करनी चाहिए और मैं प्रार्थना करता हूं कि वे सफल हों, क्योंकि भारत में भी हमारी स्थिति बहुत खराब है.’’ इसी कड़ी ने जम्मू-कश्मीर का राज्य का दर्जा बहाल करने की शर्तों को लेकर मीडिया के एक धड़े में आई खबरों पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए अब्दुल्ला ने आरोप लगाया कि मीडिया झूठ फैला रहा है.

ईरान इजराइल में जारी है युद्ध

ईरान और इजराइल में बीते 11 दिन से हमला जारी है. दोनों देश एक दूसरे पर मिसाइल, ड्रोन और हवाई हमला कर रहे हैं. सोमवार (23 जून) को इजराइल ने ईरान की राजधानी तेहरान के कई अहम ठिकानों पर अपने 50 से ज्यादा फाइटर प्लेन से हमला किया. इस्राइली सेना (IDF) ने सोमवार को दावा किया कि उसकी वायुसेना के लड़ाकू विमानों ने ईरान की राजधानी तेहरान में स्थित आंतरिक सुरक्षा बलों और इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स के कमांड सेंटर्स और ठिकानों को निशाना बनाकर हमला किया है. आईडीएफ ने कहा है कि यह हमला खुफिया जानकारी के आधार पर किया गया था.

ईरान का पलटवार जारी

इजराइल के हमले के जवाब में ईरान भी जोरदार पलटवार कर रहा है. इजराइल की सेना ने कहा कि  सोमवार सुबह ईरान से इजराइल की ओर मिसाइलों की बौछार की गई. इजराइली सेना ने बाद में कहा कि ईरान ने अतिरिक्त बमबारी की. जॉर्डन और मध्य इजराइल में सायरन बजाए गए. इस बीच, सशस्त्र बलों के कर्मचारियों के संयुक्त प्रमुख, ईरानी जनरल अब्दुलरहीम मौसवी ने सोमवार को अमेरिका को चेतावनी दी कि उसके हमलों ने ईरानी सशस्त्र बलों को अमेरिकी हितों और उसकी सेना के खिलाफ कार्रवाई करने की खुली छूट दे दी है.(भाषा)

Pritish Sahay
Pritish Sahay
12 वर्षों से टीवी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया में सेवाएं दे रहा हूं. रांची विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग से पढ़ाई की है. राजनीतिक, अंतरराष्ट्रीय विषयों के साथ-साथ विज्ञान और ब्रह्मांड विषयों पर रुचि है. बीते छह वर्षों से प्रभात खबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में काम करने के बाद डिजिटल जर्नलिज्म का अनुभव काफी अच्छा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel