South Korea: दक्षिण कोरिया में एक सैन्य अभ्यास के दौरान बड़ा हादसा हो गया. वायुसेना के केएफ-16 फाइटर जेट से गलती से एक बस्ती पर बम गिर गए, जिससे 8 लोग घायल हो गए. यह घटना उत्तर कोरिया के नजदीक स्थित पोशिओन शहर में हुई, जो राजधानी सियोल से लगभग 40 किलोमीटर उत्तर-पूर्व में है. गुरुवार को चल रहे इस सैन्य अभ्यास के दौरान फाइटर जेट से कुल 8 बम गिराए गए, जिससे स्थानीय निवासियों को भारी नुकसान उठाना पड़ा.
दक्षिण कोरियाई वायुसेना ने एक आधिकारिक बयान जारी कर कहा कि यह हादसा फायरिंग रेंज के बाहर बम गिरने की वजह से हुआ. वायुसेना ने इस गंभीर गलती पर खेद व्यक्त किया और घटना की जांच के लिए एक विशेष समिति गठित करने की घोषणा की. न्यूज एजेंसी एपी की रिपोर्ट के अनुसार, वायुसेना और सेना संयुक्त रूप से अभ्यास कर रहे थे, जिसमें दुश्मन के ठिकानों पर हवाई हमले करने का प्रशिक्षण दिया जा रहा था.
इसे भी पढ़ें: पार्टनर से अनबन? अब AI करेगा सुलह, कपल्स के रिश्ते बचा रहा चैटजीपीटी
इस घटना में 6 नागरिकों के अलावा 2 सैनिक भी घायल हुए हैं. राहत की बात यह है कि सभी घायलों की स्थिति स्थिर बताई जा रही है. इसके अलावा, बम गिरने से कम से कम 7 इमारतों को नुकसान पहुंचा है. वायुसेना ने कहा कि वे पीड़ितों की मदद के लिए आवश्यक कदम उठाएंगे और इस गलती से सबक लेकर भविष्य में ऐसी घटना न हो, इसका ध्यान रखा जाएगा.
इस हादसे के बाद पोशिओन इलाके के निवासियों में भारी गुस्सा देखा गया. स्थानीय लोगों ने इस घटना के विरोध में प्रदर्शन किया और कहा कि वे लंबे समय से अपने इलाके में मिलिट्री ट्रेनिंग ग्राउंड बनाए जाने का विरोध कर रहे हैं. उनका कहना है कि इस तरह के अभ्यास से उनकी दिनचर्या प्रभावित होती है और जान-माल के नुकसान का खतरा हमेशा बना रहता है.
इसे भी पढ़ें: 4 दिन की छुट्टी, स्कूल-बैंक और सरकारी ऑफिस बंद, जानें कारण
दक्षिण कोरिया के रक्षा मंत्रालय ने बताया कि गुरुवार को अमेरिकी सेना के साथ मिलकर एक लाइव-फायर अभ्यास किया जा रहा था. इसके बाद अगले साल से इसे सालाना अभ्यास के रूप में किया जाएगा. सोमवार से अमेरिका और दक्षिण कोरिया के बीच वार्षिक ‘फ्रीडम एक्सरसाइज’ शुरू होनी है, जो 20 मार्च तक चलेगी. ऐसे में इस घटना का होना दुर्भाग्यपूर्ण माना जा रहा है.