24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

न्यूयॉर्क: अपार्टमेंट में लगी भीषण आग, 9 बच्चे समेत कुल 19 की मौत, खिड़कियों के शीशे तोड़ने लगे लोग और…

न्यूयॉर्क दमकल विभाग (एफडीएनवाय) के आयुक्त डेनियल निग्रो ने हादसे के संबंध में बताया कि कि इमारत की दूसरी और तीसरी मंजिल आग में जलकर खाक हो गईं.

न्यूयॉर्क सिटी के ब्रोंक्स से एक बुरी खबर आ रही है जिसकी चर्चा पूरी दुनिया में हो रही है. दरअसल यहां के एक अपार्टमेंट में कथित तौर पर एक खराब ‘इलेक्ट्रिक स्पेस हीटर’ के कारण भीषण आग लग गई जिसकी चपेट में आने से 19 लोगों की मौत हो गई. मृतकों में नौ बच्चे भी शामिल हैं.

न्यूयॉर्क दमकल विभाग (एफडीएनवाय) के आयुक्त डेनियल निग्रो ने हादसे के संबंध में बताया कि कि इमारत की दूसरी और तीसरी मंजिल आग में जलकर खाक हो गईं. खबर मिलने के बाद मेयर एरिक एडम्स, गवर्नर कैथी होचुल और अमेरिकी सीनेटर चार्ल्स शूमर घटनास्थल पर पहुंचे. मेयर एडम्स के वरिष्ठ सलाहकार स्टीफन रिंगेल ने मरने वालों की संख्या की पुष्टि की है.

जान गंवाने वाले बच्चों की उम्र 16 साल या उससे कम

डेनियल निग्रो ने आगे बताया कि हादसे में जान गंवाने वाले बच्चों की उम्र 16 साल या उससे कम थी. 13 लोग अस्पताल में भर्ती हैं और सभी की हालत गंभीर बनी हुई है. अधिकतर पीड़ितों के शरीर में सांस लेते समय धुआं घुस गया. मेयर एडम्स ने इस घटना को ‘‘भयावह” बताया और कहा कि आधुनिक समय में आग लगने की यह भयावह घटनाओं में से एक होने वाली है.

कई लोगों को दिल का दौरा पड़ा

बताया जा रहा है कि दमकल कर्मियों को हर मंजिल पर पीड़ित मिले, जिन्हें दिल का दौरा पड़ा गया था या सांस लेने में तकलीफ महसूस कर रहे थे. खबरों की मानें तो रविवार को पूर्वाह्न करीब 11 बजे घटनास्थल 181 स्ट्रीट पर करीब 200 दमकल कर्मियों को भेजा गया था. आग 19 मंजिला इमारत की तीसरी मंजिल पर लगी थी, जो बाद में दूसरी मंजिल पर भी फैल गई और धीरे-धीरे पूरी इमारत में धुआं भर गया. आग लगने के कारण का पता लगाया जा रहा है.

ऐसा था आलम

मीडिया में चल रही खबर के अनुसार 19 मंजिला इमारत के दूसरे और तीसरे फ्लोर में आग लगने की वजह से धुंआ भर गया जिससे लोगों की जान चली गईं. अपार्टमेंट का गेट खुला हुआ था, जिस वजह से पूरी इमारत में तुरंत धुंआ फैल गया. अपार्टमेंट्स में फंसे बहुत से लोगों का दम घुटने लगा और उन्होंने खिड़कियों के शीशे तोड़ डाले और दरवाजों पर गीले तौलिये लटकाने का काम किया.

पहले के हादसे

यहां चर्चा कर दें कि फिलाडेल्फिया में कुछ दिन पहले एक घर में आग लगने से आठ बच्चों सहित 12 लोगों की मौत हो गई थी. वहीं, इससे पहले 1989 में टेनेसी अपार्टमेंट की इमारत में भीषण आग लगने से 16 लोगों की जान चली गई थी.

Posted By : Amitabh Kumar

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel