24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कहां है दुनिया का पहला रेलवे स्टेशन? जानें क्या है नाम

First Railway Station In World: दुनियाभर में रेलवे की चर्चा खूब होती है. सभी के मन में ये बात रहता है कि आखिर इसकी शुरूआत कब हुई कौन सा रेलवे स्टेशन पहला था. रेलवे के इतिहास की शुरुआत इंग्लैंड से हुई, जहां मैनचेस्टर स्थित लिवरपूल रोड स्टेशन को दुनिया का सबसे पहला रेलवे स्टेशन माना जाता है.

First Railway Station In World: रेलवे के इतिहास में आधुनिकता और तकनीकी विकास के साथ कई बदलाव हुए हैं. लेकिन इसकी शुरुआत इंग्लैंड से हुई थी. आज जब पूरी दुनिया में रेलवे नेटवर्क का विस्तार हो चुका है, तब भी इसका पहला पड़ाव लिवरपूल रोड स्टेशन को माना जाता है, जो इंग्लैंड के मैनचेस्टर में स्थित है. इसे दुनिया का सबसे पहला रेलवे स्टेशन माना जाता है.

1830 में शुरू हुआ था सफर

लिवरपूल रोड स्टेशन 15 सितंबर 1830 को लिवरपूल और मैनचेस्टर रेलवे के हिस्से के रूप में चालू हुआ था. यह दुनिया की पहली अंतर-शहरी रेलवे सेवा थी, जिसे भाप इंजन द्वारा संचालित किया गया था. शुरुआत में इस स्टेशन का निर्माण लिवरपूल बंदरगाह से मैनचेस्टर तक कपास और अन्य औद्योगिक वस्तुओं के परिवहन के लिए किया गया था। बाद में यात्री सेवाएं भी जोड़ी गईं.

रेलवे के जनक जॉर्ज स्टीफेंस ने किया था डिज़ाइन

लिवरपूल रोड स्टेशन और इससे जुड़ी रेलवे लाइन का डिज़ाइन ‘रेलवे के जनक’ कहे जाने वाले जॉर्ज स्टीफेंस ने तैयार किया था. उन्हीं का डिज़ाइन किया गया प्रसिद्ध भाप इंजन ‘रॉकेट’ भी इस लाइन पर दौड़ा था, जिसने रेलवे के शुरुआती विकास में क्रांतिकारी भूमिका निभाई.

1975 में बंद हुआ संचालन

लगभग डेढ़ सदी तक सेवाएं देने के बाद लिवरपूल रोड स्टेशन को 1975 में बंद कर दिया गया. हालांकि इसका ऐतिहासिक महत्व आज भी बना हुआ है. वर्तमान में यह स्टेशन विज्ञान और उद्योग संग्राहलय (Science and Industry Museum) के रूप में उपयोग में लिया जा रहा है. यह इमारत अब दुनिया की सबसे पुरानी जीवित रेलवे स्टेशन इमारतों में शामिल है और रेलवे के इतिहास की एक महत्वपूर्ण विरासत मानी जाती है.

यह भी पढ़ें.. India On Iran Israel War: ईरान-इजराइल संघर्ष का समाधान कराने के लिए भारत तैयार, सीजफायर पर कह दी बड़ी बात

Ayush Raj Dwivedi
Ayush Raj Dwivedi
आयुष डिजिटल पत्रकार हैं और इनको राजनीतिक खबरों को लिखना, वीडियो बनाना और रिसर्च करना पसंद है. इससे पहले इन्होंने न्यूज इंडिया 24*7 में बतौर कंटेन्ट राइटर और रिपोर्टर काम किया है. इनको बिहार यूपी और दिल्ली की राजनीति में विशेष रुचि है. आयुष को क्रिकेट बहुत पसंद है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel