24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Flight Emergency Landing: विमान के इंजन में लगी आग, अफरा-तफरी में इमरजेंसी लैंडिंग

Flight Emergency Landing: हवा में उड़ते विमान के इंजन में लगी आग, यात्रियों में मचा हड़कंप, कैप्टन ने दिखाई सूझबूझ, बची 100 से ज्यादा जानें… देखें लाइव वीडियो और जानें कैसे टली बड़ी दुर्घटना.

Flight Emergency Landing: डेल्टा एयरलाइंस की एक फ्लाइट उस समय संकट में आ गई जब उड़ान भरते ही उसके एक इंजन में अचानक आग लग गई. फ्लाइट DL446 लॉस एंजिलिस इंटरनेशनल एयरपोर्ट (LAX) से अटलांटा के लिए रवाना हुई थी. टेकऑफ के कुछ ही मिनटों बाद बाएं इंजन से धुआं निकलने लगा, जिसके बाद फ्लाइट में इमरजेंसी घोषित की गई और विमान को सुरक्षित रूप से वापस एयरपोर्ट पर लैंड कराया गया.

हवा में उड़ते ही इंजन में उठी लपटें

विमान जैसे ही आसमान में पहुंचा, उसके बाएं इंजन में तकनीकी गड़बड़ी के चलते आग लग गई. इसके बाद पायलट ने फौरन इमरजेंसी की घोषणा की और फ्लाइट को वापस मोड़ लिया. एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) ने तुरंत सहायता प्रदान की और लॉस एंजिलिस एयरपोर्ट पर आपातकालीन सेवाओं को अलर्ट कर दिया गया.

पढ़ें: जब ओबामा के कहर से कांप उठे थे ये मुस्लिम देश, 1 साल की बमबारी से हो गया था धुआं-धुआं

वीडियो में दिखा धुआं, यात्रियों में दहशत

इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें विमान के बाएं इंजन से घना धुआं निकलता दिखाई दे रहा है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि इंजन में आग की शुरुआत हो चुकी थी, लेकिन पायलट ने धैर्य और कुशलता के साथ विमान को सुरक्षित उतार लिया. यात्रियों में कुछ समय के लिए घबराहट जरूर हुई, लेकिन किसी के घायल होने की खबर नहीं है.

पढ़ें: हाय रे कलयुग! सेप्टिक टैंक में मिले 800 मासूम बच्चों के शव, जानें किस देश का है दिल दहला देने वाला कांड

Flight Emergency Landing: FAA ने शुरू की जांच

फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (FAA) ने इस घटना की जांच शुरू कर दी है. प्रारंभिक रिपोर्टों के अनुसार, यह विमान करीब 25 साल पुराना बोइंग 767-300 था, जिसमें GE CF6 इंजन लगे हुए थे. इन इंजनों का इस्तेमाल लंबे समय से बोइंग विमानों में किया जा रहा है.

यात्रियों को दी गई जानकारी

विमान में सवार यात्रियों ने बताया कि फ्लाइट के कैप्टन ने इंजन की स्थिति की पुष्टि करते हुए तुरंत जानकारी दी और सभी को शांत रहने के लिए कहा. पायलट और क्रू मेंबर्स ने आपातकालीन लैंडिंग की तैयारी पहले से कर रखी थी, जिससे स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में रही.

डेल्टा के लिए नई नहीं है ऐसी घटना (Delta Engine Fire)

इस तरह की घटना डेल्टा एयरलाइंस के साथ पहली बार नहीं हुई है. अप्रैल 2024 में भी डेल्टा की एक फ्लाइट DL1213 के इंजन में आग लग गई थी जब वह ओरलैंडो इंटरनेशनल एयरपोर्ट से अटलांटा के लिए उड़ान भरने जा रही थी. उस समय भी सभी यात्री और क्रू सदस्य सुरक्षित रहे थे. (Delta Airlines flight in Hindi)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel