24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नाइजीरिया में भीषण बाढ़ का कहर, 111 से ज्यादा लोगों की मौत! घरों में घुसा पानी

Nigeria Flood: नाइजीरिया के नाइजर प्रांत के मोक्वा शहर में बाढ़ के कारण 100 से ज्यादा लोगों के मौत की खबर है. बताया जा रहा है कि घंटों तक लगातार तेज बारिश के बाद आई बाढ़ आ गई. बाढ़ ने मोक्वा शहर को पूरी तरह से डुबो दिया है. वहीं, एक बांध टूटने से स्थिति और भी गंभीर हो गई.

Nigeria Flood:  नाइजीरिया के नाइजर राज्य में भीषण बाढ़ का कहर है. हर तरफ पानी ही पानी नजर आ रहा है. बाढ़ के कारण राज्य में भयंकर तबाही मची है. घर, बाजार, सड़क और चौक चौराहे पानी में डूब चुके हैं. घरों के अंदर तक पानी भर गया है. आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है. बाढ़ के कारण अब तक 111 लोगों की मौत हो चुकी है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मौत का आंकड़ा 115 को भी पार कर रहा है. न्यूज एजेंसी पीटीआई की एक रिपोर्ट के मुताबिक नाइजर राज्य के मोक्वा शहर में बाढ़ के कारण 111 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है. कई घर पानी के कारण बर्बाद हो गए हैं.

जारी है राहत और बचाव

नाइजर राज्य की राजधानी मिन्ना में बचाव अभियान कार्यालय के प्रमुख हुसैनी ईसा ने कहा कि कई लोग अब भी फंसे हुए हैं और बचाव कार्य जारी है. ईसा ने न्यूज एजेंसी एपी को बताया “मृतकों की संख्या लगातार बढ़ रही है. अब तक 88 शव बरामद किए गए हैं.” इधर, मीडिया रिपोर्ट के हवाले से खबर है कि भीषण बाढ़ के कारण 111 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है.

इस कारण आई भीषण बाढ़

स्थानीय निवासियों और सरकारी अधिकारियों ने बताया कि कई घंटों तक हुई मूसलाधार बारिश के कारण राज्य में बाढ़ आ गई. पानी भर जाने के कारण निकट में एक बांध टूट गया जिससे स्थिति और खराब हो गई. पिछले साल सितंबर में इसी तरह की एक घटना में नाइजीरिया में भयंकर बाढ़ आने के कारण 30 लोगों की मौत हो गयी थी और लाखों लोग विस्थापित हुए थे. बोको हराम विद्रोहियों के कारण मानवीय संकट और भी गहरा गया था. नाइजीरिया में अक्सर बाढ़ आती है, खासकर नाइजर और बेन्यू नदियों में, जिससे उनके तटवर्ती इलाकों में रहने वाले लोग प्रभावित होते हैं.

Pritish Sahay
Pritish Sahay
12 वर्षों से टीवी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया में सेवाएं दे रहा हूं. रांची विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग से पढ़ाई की है. राजनीतिक, अंतरराष्ट्रीय विषयों के साथ-साथ विज्ञान और ब्रह्मांड विषयों पर रुचि है. बीते छह वर्षों से प्रभात खबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में काम करने के बाद डिजिटल जर्नलिज्म का अनुभव काफी अच्छा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel