27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

तेहरान में हुआ ईरान के सैन्य कमांडरों और वैज्ञानिकों का अंतिम संस्कार, 10 लाख लोग हुए शामिल

Funerals of Iran Military Commanders: तेहरान में इजरायली हमलों में मारे गए शीर्ष ईरानी सैन्य अधिकारियों और वैज्ञानिकों की अंतिम संस्कार में लाखों लोग शामिल हुए. जनरल सलामी और हाजीजादेह समेत 60 लोगों को श्रद्धांजलि दी गई. लोगों ने अमेरिका-इजरायल के खिलाफ नारे लगाए और शोक के साथ आक्रोश भी जताया.

Funerals of Iran Military Commanders: ईरान की राजधानी तेहरान शनिवार को उस समय शोक और आक्रोश के माहौल में डूब गई, जब हाल ही में इजरायल के साथ चले 12 दिन के युद्ध में मारे गए शीर्ष सैन्य अधिकारियों और वैज्ञानिकों की शव यात्रा निकाली गई. इस मौके पर लाखों लोगों ने सड़कों पर उमड़कर अपनी भावनाएं जाहिर कीं और अमेरिका और इजरायल के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की.

इस युद्ध में ईरानी रिवोल्यूशनरी गार्ड के प्रमुख जनरल हुसैन सलामी और ईरान के बैलिस्टिक मिसाइल कार्यक्रम के प्रमुख जनरल आमिर अली हाजीजादेह समेत कई बड़े पदों के अधिकारी मारे गए थे. जनरल सलामी और हाजीजादेह की मौत युद्ध के पहले दिन यानी 13 जून को, इजरायल द्वारा ईरान के सैन्य और परमाणु ढांचे पर शुरू किए गए हमलों में हुई थी.

सरकारी मीडिया के अनुसार, इन सीनियर अधिकारियों और वैज्ञानिकों के ताबूतों को ट्रकों पर रखकर राजधानी की प्रमुख ‘आजादी स्ट्रीट’ से ले जाया गया. इस दौरान रास्तों के दोनों ओर खड़े लोगों ने ‘अमेरिका मुर्दाबाद’ और ‘इजरायल मुर्दाबाद’ के नारे लगाए. दावा किया गया कि करीब 10 लाख लोगों ने अंतिम यात्रा में भाग लिया, हालांकि इसकी स्वतंत्र पुष्टि नहीं हो सकी.

ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई, जो युद्ध शुरू होने से पहले से ही सार्वजनिक रूप से नजर नहीं आए हैं, इस शव यात्रा में भी नहीं दिखे. इस शव यात्रा में कई सीनियर अधिकारी मौजूद थे, जिनमें ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अरागची, कुद्स फोर्स के प्रमुख जनरल इस्माइल कानी और खामेनेई के सलाहकार जनरल अली शामखानी शामिल थे. शामखानी इजरायली हमले में घायल हो गए थे और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. एक वीडियो में उन्हें छड़ी के सहारे चलते देखा गया.

इसे भी पढ़ें: गाजा में इजरायली कहर, विस्थापितों पर बरसी बमों की बारिश, 49 की मौत

शव यात्रा के बाद बहेश्त-ए-जहरा कब्रिस्तान में अंतिम संस्कार किया गया, जहां सेना प्रमुख जनरल मोहम्मद बाघेरी को उनके भाई के बगल में दफनाया गया. बाघेरी के भाई 1980 के ईरान-इराक युद्ध में मारे गए थे और वे भी एक सीनियर सैन्य अधिकारी थे. कुल 60 लोगों का अंतिम संस्कार किया गया, जिनमें चार महिलाएं और चार बच्चे भी शामिल थे.

इजरायल ने दावा किया था कि उसने इस सैन्य अभियान के दौरान लगभग 30 ईरानी सैन्य कमांडरों, 11 परमाणु वैज्ञानिकों और सैकड़ों सैन्य और रणनीतिक ठिकानों को निशाना बनाया. वाशिंगटन स्थित एक मानवाधिकार संगठन के अनुसार, इस युद्ध में अब तक कम से कम 1000 लोग मारे जा चुके हैं, जिनमें 417 आम नागरिक भी शामिल हैं.

इस दौरान ईरानी रिवोल्यूशनरी गार्ड को लेकर एक बार फिर चर्चा तेज हो गई है. 1979 की इस्लामी क्रांति के बाद गठित यह सैन्य इकाई अब ईरान की पारंपरिक सेना के समानांतर काम करती है. रिवोल्यूशनरी गार्ड न केवल ईरान की आंतरिक सुरक्षा संभालती है, बल्कि सीरिया, इराक और लेबनान जैसे देशों में ईरान के हितों की रक्षा के लिए अंतरराष्ट्रीय भूमिका निभाती है. यह ईरान के बैलिस्टिक मिसाइल कार्यक्रम को भी नियंत्रित करती है, जिसका प्रयोग हाल ही में गाजा में इजरायल के खिलाफ दो बार किया गया.

इस शव यात्रा के दौरान ईरान के लोगों में गुस्सा और शोक का मिला-जुला रूप दिखा. लोग एक ओर अपने नायकों की विदाई पर दुखी थे, वहीं दूसरी ओर इजरायल और अमेरिका के प्रति आक्रोशित भी दिखे.इस बीच, ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अरागची ने सोशल मीडिया पर संकेत दिया कि ईरान बातचीत के लिए तैयार हो सकता है. उन्होंने लिखा कि अगर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप वास्तव में कोई समझौता करना चाहते हैं, तो उन्हें ईरान के सर्वोच्च नेता के खिलाफ अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल बंद करना होगा.

इसे भी पढ़ें: क्या तानाशाह से फिर मेलजोल बढ़ाएंगे ट्रंप? किम जोंग उन को लेकर दिया बड़ा बयान

Aman Kumar Pandey
Aman Kumar Pandey
अमन कुमार पाण्डेय डिजिटल पत्रकार हैं। राजनीति, समाज, धर्म पर सुनना, पढ़ना, लिखना पसंद है। क्रिकेट से बहुत लगाव है। इससे पहले राजस्थान पत्रिका के यूपी डेस्क पर बतौर ट्रेनी कंटेंट राइटर के पद अपनी सेवा दे चुके हैं। वर्तमान में प्रभात खबर के नेशनल डेस्क पर कंटेंट राइटर पद पर कार्यरत।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel