24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Havoc in 5th July : 5 जुलाई को आने वाली है तबाही, जोर से हिलेगी धरती, टेंशन में लोग

Havoc in 5th July : जापान में 5 जुलाई को भयानक सुनामी की भविष्यवाणी की गई है. इस भविष्यवाणी से पहले ही एक द्वीप पर भूकंप आने शुरू हो गए हैं. अब तक वहां 700 से ज्यादा बार धरती हिल चुकी है, जिससे लोगों में डर का माहौल है. लोगों को ऐसा लग रहा है कि बाबा वेंगा की भविष्यवाणी सच साबित हो जाएगी और सब कुछ नष्ट हो जाएगा.

Havoc in 5th July : जापान में लोग इन दिनों डर के साए में जी रहे हैं. इसकी वजह है आने वाली तबाही. दरअसल, एक मंगा आर्टिस्ट रियो तात्सुकी की भविष्यवाणी है, जिन्हें जापानी बाबा वेंगा कहा जाता है. उन्होंने दावा किया है कि 5 जुलाई को जापान में भयानक सुनामी आने वाली है. इस बहुत ज्यादा नुकसान पहुंचाएगी. इस भविष्यवाणी के बाद कई लोगों ने जापान आने-जाने की फ्लाइट्स के टिकट कैंसल करवा रहे हैं. इसी बीच जापान के दक्षिणी सिरे पर स्थित टोकारा द्वीप समूह के अकुसेकिजिमा आइलैंड पर लगातार भूकंप के झटके महसूस किए जा रहे हैं. इससे लोगों की चिंता और बढ़ गई है और भविष्य में बड़े भूकंप की आशंका भी जताई जा रही है.

लगातार महसूस किए जा रहे हैं भूकंप के झटके

टोकारा द्वीप के अकुसेकिजिमा आइलैंड पर भूकंप की शुरुआत 21 जून के आसपास हुई थी. इसके बाद यह गतिविधि तेजी से बढ़ती गई जो लोगों को डराने के लिए काफी है. जापान मौसम विज्ञान एजेंसी के अनुसार, एक जुलाई की सुबह 10 बजे तक इस क्षेत्र में 736 भूकंप के झटके महसूस किए गए. इनमें से 50 से अधिक भूकंप इतने शक्तिशाली थे कि लोगों ने उन्हें स्पष्ट रूप से महसूस किया. भूकंप की तीव्रता जापान के 7-पॉइंट स्केल पर कम से कम 3 थी और कुछ में तीव्रता 5 के करीब रही. इन झटकों के बाद घर में रखे सामना हिलने लगे जबकि अलमारियों से सामान गिरने लगे. अकुसेकिजिमा एक ज्वालामुखी द्वीप है, जो खड़ी चट्टानों पर बसा है.

स्थानीय वेबसाइट असाही डॉट कॉम के मुताबिक, 60 वर्षीय इसामु साकामोटो ने कहा कि लगातार भूकंपों के बाद अब ऐसा महसूस होता है जैसे जमीन हिल रही हो. वह द्वीपवासियों के यूनियन प्रमुख हैं. उन्होंने चेतावनी दी कि ये झटके इमारतों को कमजोर कर चुके हैं. कोई बड़ा भूकंप गंभीर नुकसान पहुंचा सकता है. यह द्वीप कागोशिमा की राजधानी से करीब 250 किलोमीटर दक्षिण में है. यहां आने-जाने का एकमात्र नियमित साधन सप्ताह में दो बार चलने वाली नौका है. यह नौका एक दिशा में 10 घंटे से ज्यादा समय लेती है.

पांच जुलाई के लिए क्या की गई है भविष्यवाणी?

रियो तात्सुकी  को जापान की बाबा वेंगा कहा जाता है. उनकी कई भविष्यवाणियां पहले सच हो चुकी हैं. उन्होंने अपनी 1999 की किताब द फ्यूचर आई सो में दावा किया कि 5 जुलाई को जापान में एक बड़ी तबाही होगी. उनके अनुसार, यह सुनामी 2011 की आपदा से भी ज्यादा खतरनाक हो सकती है.

Amitabh Kumar
Amitabh Kumar
डिजिटल जर्नलिज्म में 14 वर्षों से अधिक का अनुभव है. जर्नलिज्म की शुरूआत प्रभातखबर.कॉम से की. राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर अच्छी पकड़. राजनीति,सामाजिक संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. ट्रेंडिंग खबरों पर फोकस.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel