Heavy Rain Alert: देश में मानसून पूरी तरह सक्रिय हो चुका है और इसके चलते अगले सात दिनों तक देश के अनेक राज्यों में भारी से अत्यधिक भारी बारिश होने की संभावना है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने मध्य भारत, पश्चिम भारत, उत्तर-पश्चिम भारत, पूर्वोत्तर भारत और दक्षिणी प्रायद्वीपीय राज्यों के लिए अलग-अलग स्तर पर चेतावनियां जारी की हैं.
मध्य भारत में 23 जून को मध्य प्रदेश के कुछ स्थानों पर अत्यधिक भारी बारिश (20 सेमी से अधिक) की संभावना है. इसके अलावा 21 से 27 जून के बीच छत्तीसगढ़, विदर्भ, ओडिशा, झारखंड, बिहार, गंगीय पश्चिम बंगाल, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में भी भारी बारिश का सिलसिला जारी रह सकता है. 22 जून को उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में तथा 24 जून को छत्तीसगढ़ में अत्यधिक भारी बारिश की चेतावनी दी गई है.
Weather Warning for 22nd June 2025
— India Meteorological Department (@Indiametdept) June 21, 2025
#WeatherWarning #SevereWeather #June2025 #StaySafe #WeatherAlert #monsoon2025 #monsoonupdate #madhyapradeshrains #assamrains #Meghalayarains #nagaland #manipur #mizoram #tripura@moesgoi @ndmaindia @DDNational @airnewsalerts pic.twitter.com/QwzoYUZaUR
पश्चिम भारत के गुजरात क्षेत्र में 21 जून को कुछ स्थानों पर बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है. साथ ही, कोंकण और गोवा, मध्य महाराष्ट्र और मराठवाड़ा में 21 से 27 जून तक कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश का पूर्वानुमान है. इन इलाकों में गरज, बिजली के साथ 40-50 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं भी चल सकती हैं.
इसे भी पढ़ें: तालिबान का चीन पर बड़ा एक्शन, अमू नदी तेल अनुबंध रद्द, अफचिन पर वादाखिलाफी के आरोप
उत्तर-पश्चिम भारत के राज्यों जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, राजस्थान और उत्तर प्रदेश में भी 21 से 27 जून तक बारिश का दौर चलेगा. 22 से 25 जून के बीच हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में अत्यधिक भारी बारिश की आशंका जताई गई है.
पूर्वोत्तर भारत में भी अगले सात दिनों तक बारिश का प्रभाव बना रहेगा. असम, मेघालय, नागालैंड, अरुणाचल प्रदेश जैसे राज्यों में कई स्थानों पर भारी से अत्यधिक भारी बारिश हो सकती है. दक्षिण भारत के केरल, माहे, तटीय कर्नाटक, आंतरिक कर्नाटक, तमिलनाडु, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में 22 से 27 जून तक मध्यम से भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. कुछ स्थानों पर गरज-चमक और तेज हवाएं भी चलने की संभावना है.
इसे भी पढ़ें: अब सिर्फ अपने नहीं, पड़ोसियों को भी बचाएगा भारत! ईरान से चल रही निकासी तेज
मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि अत्यधिक बारिश से बाढ़, जलभराव, भूस्खलन और बिजली गिरने की घटनाएं हो सकती हैं. ऐसे में स्थानीय प्रशासन को सतर्क रहने और नागरिकों को समय पर सूचनाएं देने की सिफारिश की गई है. साथ ही, किसानों और यात्रियों को भी मौसम की स्थिति के अनुसार सावधानी बरतने की सलाह दी गई है.