27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

इमरान खान को क्या मिलने वाला है नोबेल पुरस्कार? दूसरी बार हुए नामित

Imran Khan nominated for Nobel Prize: इमरान खान को नोबेल शांति पुरस्कार के लिए नामित किया गया है.

Imran Khan nominated for Nobel Prize: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और वर्तमान में जेल में बंद इमरान खान (Imran Khan) को नोबेल शांति पुरस्कार (Nobel Peace Prize) के लिए नामित किया गया है. उन्हें मानवाधिकार और लोकतंत्र के लिए किए गए प्रयासों के लिए इस प्रतिष्ठित पुरस्कार के लिए नामांकित किया गया है. यह जानकारी पाकिस्तान वर्ल्ड अलायंस और नॉर्वेजियन राजनीतिक पार्टी सेंट्रम ने साझा की.

पार्टी सेंट्रम ने की बड़ी घोषणा

नॉर्वे की राजनीतिक पार्टी सेंट्रम ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट में कहा, ‘हमें यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि नॉमिनेशन का अधिकार रखने वाले व्यक्ति के साथ गठबंधन कर पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को मानवाधिकार और लोकतंत्र के लिए उनके योगदान के चलते नोबेल शांति पुरस्कार के लिए नामांकित किया गया है.’

पहले भी हो चुके हैं नामांकित

यह दूसरी बार है जब इमरान खान को नोबेल शांति पुरस्कार के लिए नामांकित किया गया है. इससे पहले, 2019 में उन्हें दक्षिण एशिया में शांति स्थापित करने के प्रयासों के लिए इस पुरस्कार के लिए नामित किया गया था.

जेल में बंद हैं इमरान खान

इमरान खान पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) पार्टी के संस्थापक हैं, अगस्त 2023 से जेल में बंद हैं. उन पर सत्ता के दुरुपयोग और भ्रष्टाचार के आरोप लगाए गए थे जिसके चलते उन्हें 14 साल की सजा सुनाई गई. अप्रैल 2022 में अविश्वास प्रस्ताव के बाद उन्हें प्रधानमंत्री पद से हटा दिया गया था.

नोबेल पुरस्कार चयन प्रक्रिया

हर साल नोबेल समिति को सैकड़ों नामांकन प्राप्त होते हैं. नामांकन के बाद, आठ महीने की लंबी प्रक्रिया के जरिए विजेता का चयन किया जाता है. इस दौरान विभिन्न पहलुओं पर गहन समीक्षा और विचार किया जाता है.

यह भी पढ़ें.. Waqf Bill: मोदी सरकार इसी सत्र में लेकर आएगी वक्फ बिल, 2 अप्रैल को लोकसभा में हो सकता है पेश

Ayush Raj Dwivedi
Ayush Raj Dwivedi
आयुष डिजिटल पत्रकार हैं और इनको राजनीतिक खबरों को लिखना, वीडियो बनाना और रिसर्च करना पसंद है. इससे पहले इन्होंने न्यूज इंडिया 24*7 में बतौर कंटेन्ट राइटर और रिपोर्टर काम किया है. इनको बिहार यूपी और दिल्ली की राजनीति में विशेष रुचि है. आयुष को क्रिकेट बहुत पसंद है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel