23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हिंदू घटे, मुस्लिम बढ़े…भारत इस साल तक बनेगा सबसे बड़ा मुस्लिम देश

India Have largest Muslim Population: 2020 तक इस्लाम दुनिया का सबसे तेजी से बढ़ने वाला धर्म बन है, ईसाई धर्म की हिस्सेदारी घटी है, लेकिन असली चौंकाने वाला खुलासा यह है कि क्या भारत 2050 तक दुनिया का सबसे बड़ा मुस्लिम आबादी वाला देश बन सकता है?

India Have largest Muslim Population: अगर 2010 से 2020 की समय पर नजर डालें, तो मुस्लिम समुदाय आज दुनिया में सबसे  तेजी से बढ़ने वाले धार्मिक समूह के रूप में उभरा है. दूसरी ओर, ईसाई धर्म जो दुनिया का सबसे बड़ा धार्मिक समूह है, वैश्विक हिस्सेदारी के बावजूद इस धर्म में गिरावट देखी जा रही है. जो आंकड़े सामने आ रहे हैं, वे बहुत कुछ बयां करते हैं. गौरतलब है कि भारत में मुस्लिम समुदाय जिस दर से बढ़ रहा है, उससे आने वाले समय में यह दुनिया में सबसे ज्यादा मुस्लिम आबादी वाला देश बन सकता है. ऐसा इसलिए क्योंकि हाल ही में एक शोध रिपोर्ट सामने आई है, जिसके आधार पर यह अनुमान लगाया जा रहा है. 

मुस्लिम आबादी में रिकॉर्ड बढ़ोत्तरी (India Have largest Muslim Population) 

ये आंकड़े प्यू रिसर्च सेंटर की नई रिपोर्ट 2010 से 2020 तक वैश्विक धार्मिक परिदृश्य कैसे बदला’ से सामने आए हैं. इस रिपोर्ट में बताया गया है कि 2010 से 2020 के बीच मुस्लिम आबादी में 34.7 करोड़ की बढ़ोत्तरी हुई है. यह बढ़ोत्तरी अकेले अन्य सभी धर्मों की संयुक्त वृद्धि से भी ज्यादा है. 2010 में मुसलमानों की वैश्विक जनसंख्या 23.9% थी, जो 2020 में बढ़कर 25.6% हो गई. 

मुस्लिम जनसंख्या में यह वृद्धि  उच्च जन्म दर और युवा जनसंख्या के कारण है. रिपोर्ट बताती है कि 2010 में, दुनिया के कुल मुसलमानों में से 35% 15 वर्ष से कम आयु के थे. प्यू रिसर्च के सीनियर डेमोग्राफर कॉनराड हैकेट का कहना है कि मुस्लिम समुदाय की औसत आयु 24 वर्ष है, जबकि गैर-मुस्लिम समुदाय की औसत आयु 33 वर्ष है. ((Worlds Fastes Growing Religion Muslim Population)

पढ़ें: नींद में थे मासूम, सेना ने बौद्ध मठ पर गिराया बम, 23 की मौत

भारत में मुसलमानों की संख्या तेजी से बढ़ रही है (Muslim Population Rise India 2050)

2010 और 2020 के बीच भारत में मुस्लिम जनसंख्या में 3.56 करोड़ की वृद्धि हुई. उनकी जनसंख्या हिस्सेदारी 14.3% से बढ़कर 15.2% हो गई. इसके विपरीत, हिंदुओं की हिस्सेदारी 80% से घटकर 79% हो गई. प्यू रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि अगर यही रुझान जारी रहा, तो भारत 2050 तक इंडोनेशिया को पीछे छोड़ते हुए दुनिया का सबसे बड़ा मुस्लिम आबादी वाला देश बन जाएगा. 

2010 और 2020 के बीच हिंदुओं की आबादी में 12% की वृद्धि हुई, जो वैश्विक जनसंख्या वृद्धि के बराबर है. 2020 में दुनिया में हिंदुओं की कुल संख्या 1.2 अरब थी, जो वैश्विक जनसंख्या का 14.9% है. भारत, नेपाल और मॉरीशस जैसे देशों में हिंदू समुदाय सबसे बड़ा धार्मिक समूह है. हालांकि भारत में हिंदुओं की हिस्सेदारी में मामूली गिरावट आई है, फिर भी हिंदू धर्म देश का सबसे बड़ा धार्मिक समूह है. 

पढ़ें: यमन की जेल में फांसी की सजा सुनकर कांप उठी निमिषा, वीडियो कॉल पर मां से की बात

ईसाई धर्म में भी गिरावट देखी जा रही है

यद्यपि ईसाइयों की संख्या 2.18 अरब से बढ़कर 2.3 अरब हो गई, लेकिन वैश्विक हिस्सेदारी 30.6% से घटकर 28.8% हो गई. यह गिरावट मुख्य रूप से धार्मिक परित्याग के कारण है. यूरोप, अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया जैसे क्षेत्रों में बड़ी संख्या में लोग ईसाई धर्म छोड़ रहे हैं. विशेषज्ञ हैकेट के अनुसार, “बड़ा होने और ईसाई धर्म अपनाने वाले प्रत्येक व्यक्ति के लिए, तीन लोग ईसाई धर्म छोड़ देते हैं. “

ईसाई धर्म में धार्मिक रूप से असंबद्ध या ‘नास्तिकों’ की संख्या 27 करोड़ बढ़कर 1.9 अरब हो गई है. अब यह समूह वैश्विक जनसंख्या का 24.2% हो गया है, जो मुसलमानों के बाद दूसरा सबसे तेज़ी से बढ़ने वाला धार्मिक समूह है. नास्तिकों की सबसे बड़ी संख्या की बात करें तो इनमें से सबसे बड़ी आबादी एशिया-प्रशांत क्षेत्र में है, खासकर चीन में जहां ‘नास्तिकों’ की संख्या 78.3% है. 

यहां पढ़ें आधिकारिक रिपोर्ट 

बढ़ती उम्र के कारण बौद्ध धर्म में गिरावट

प्यू की रिपोर्ट बताती है कि प्रमुख धार्मिक समूहों में, केवल बौद्ध धर्म ही ऐसा था जिसमें गिरावट दर्ज की गई. इसका कारण चीन में बढ़ती उम्र और जन्म दर में गिरावट माना जा रहा है, क्योंकि दुनिया में सबसे ज़्यादा बौद्ध चीन में रहते हैं. प्यू की रिपोर्ट के अनुसार, धर्म परिवर्तन के मामले में हिंदू और मुस्लिम समुदाय सबसे स्थिर हैं. इन दोनों धर्मों में, औसतन 100 में से केवल 1 वयस्क ही धर्म परिवर्तन करता है या किसी नए धर्म में शामिल होता है. 

2050 तक क्या होगा? (Pew Report)

रिपोर्ट के अनुसार, यदि वर्तमान डेमोग्राफर रुझान जारी रहे तो:

  • 2050 तक मुसलमानों की संख्या 2.8 अरब तक पहुंच सकती है. 
  • ईसाइयों की संख्या लगभग 2.9 अरब होगी. 
  • भारत सबसे बड़ी मुस्लिम आबादी वाला देश बन सकता है. 
  • हिंदुओं की आबादी 1.4 अरब तक पहुंच जाएगी, जो वैश्विक हिस्सेदारी का लगभग 14.9% होगी. 

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel