27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सिंधु पर भारत का एक्शन, घबराया पाकिस्तान OIC पहुंचा!

India Indus Action: भारत-पाकिस्तान के बीच सिंधु जल संधि को लेकर बढ़ा नया तनाव, OIC में पाकिस्तान ने लगाए गंभीर आरोप, जानें क्या है पूरा मामला.

India Indus Action: सऊदी अरब के जेद्दा में आयोजित इस्लामिक सहयोग संगठन (OIC) के 25वें स्वतंत्र स्थायी मानवाधिकार आयोग (IPHRC) सत्र में पाकिस्तान ने भारत पर सिंधु जल संधि को एकतरफा कमजोर करने का आरोप लगाया. यह सत्र “जल का अधिकार” (Right to Water) विषय पर केंद्रित था. पाकिस्तान के स्थायी प्रतिनिधि सैयद फवाद शेर ने कहा कि भारत की नीति न सिर्फ पाकिस्तान के लिए खतरनाक है, बल्कि पूरे दक्षिण एशिया में जल संकट को और गंभीर बना सकती है.

India Indus Action: भारत की जल नीति से क्षेत्रीय संकट की आशंका

फवाद शेर ने अपने संबोधन में कहा कि भारत सिंधु जल संधि के प्रावधानों को एकतरफा बदलने की कोशिश कर रहा है, जिससे पाकिस्तान को भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है. उन्होंने यह भी कहा कि पाकिस्तान पहले से ही जल संकट से जूझ रहा है और भारत की सख्त नीति, इस संकट को और बढ़ा सकती है. उन्होंने जल को केवल कानूनी नहीं, बल्कि नैतिक और सामाजिक अधिकार भी बताया.

पढ़ें: मुस्लिम देशों ने तोड़ा 10 साल का रिकॉर्ड, 90% फांसी सिर्फ तीन मुल्कों में दी गई!

OIC और वैश्विक मंचों से समर्थन की अपील

पाकिस्तान ने यह भी दावा किया कि OIC के विदेश मंत्रियों ने भारत की जल नीति को लेकर पहले ही चिंता जताई है. फवाद शेर ने यह भी दोहराया कि पाकिस्तान अपने जल अधिकारों की रक्षा के लिए यह मुद्दा लगातार अंतरराष्ट्रीय मंचों पर उठाता रहेगा. उनका कहना था कि विश्व समुदाय को इस पर हस्तक्षेप करना चाहिए ताकि दक्षिण एशिया में जल सुरक्षा बनी रह सके.

पढ़ें: किस देश की जेलों में हैं सबसे ज्यादा भारतीय कैदी? वजह जानकर रह जाएंगे हैरान!

भारत ने बढ़ाई जल परियोजनाओं की रफ्तार

भारत की ओर से फिलहाल इस आरोप पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है, लेकिन यह साफ है कि भारत जम्मू-कश्मीर में पनबिजली परियोजनाओं को तेज़ी से आगे बढ़ा रहा है. हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, भारत ने चार प्रमुख परियोजनाओं पाकल डुल, किरु, क्वार और रतले पर चिनाब नदी के किनारे काम तेज कर दिया है. ये परियोजनाएं 2026 से 2028 के बीच शुरू हो सकती हैं.

भारत का स्पष्ट रुख (India Indus Action)

भारत का रुख इस मामले में साफ है. वह मानता है कि पाकिस्तान जब तक सीमा पार आतंकवाद का समर्थन बंद नहीं करता, तब तक सिंधु जल से जुड़े प्रोजेक्ट्स पर काम नहीं रोका जाएगा. भारत का कहना है कि वह सिंधु जल संधि के नियमों का पालन करते हुए अपनी हिस्से की नदियों पर विकास कार्य कर रहा है.

सिंधु जल संधि 

सिंधु जल संधि वर्ष 1960 में भारत और पाकिस्तान के बीच विश्व बैंक की मध्यस्थता से हुई थी. इसके तहत भारत को पूर्वी नदियों (रावी, ब्यास और सतलुज) का पानी उपयोग करने का अधिकार मिला, जबकि पाकिस्तान को पश्चिमी नदियों (सिंधु, झेलम और चिनाब) का प्राथमिक उपयोग मिला. यह संधि अब तक सबसे स्थिर जल-संधियों में मानी जाती रही है, लेकिन हाल के वर्षों में इसमें राजनीतिक तनाव बढ़ गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel