27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

India Pak Face Off: ‘भारत से न उलझे पाकिस्तान’, तनाव के बीच नवाज शरीफ ने पीएम शाहबाज को दी नसीहत

India Pak Face Off: पहलगाम हमले के बाद भारत के एक्शन खासकर सिंधु जल संधि को निलंबित करने से पाकिस्तान सकते में हैं. दोनों देशों के बीच तनाव भी काफी बढ़ गया है. इसी क्रम में पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ ने पूर्व पीएम और अपने बड़े भाई नवाज शरीफ से मुलाकात की. मुलाकात में नवाज शरीफ ने शाहबाज को समस्या का कूटनीतिक तरीके से समाधान निकालने की सलाह दी है.

India Pak Face Off: पहलगाम हमले पर भारत और पाकिस्तान में जारी तनाव के बीच पाकिस्तान के पूर्व पीएम नवाज शरीफ ने पीएम शहबाज शरीफ को बड़ी सलाह दी है. उन्होंने पीएम शहबाज से कहा है कि भारत से उलझने की पाकिस्तान सोचे भी नहीं. उन्होंने कहा कि संघर्ष नहीं कूटनीति तरीके से बीच का रास्ता निकालने की पाकिस्तान कोशिश करें. पहलगाम हमले के बाद भारत की ओर से सिंधु जल संधि को निलंबित किए जाने से पाकिस्तान में हडकंप मचा हुआ है.

पूर्व पीएम ने दी कूटनीतिक रास्ता निकालने की सलाह

न्यूज चैनल आजतक की एक रिपोर्ट के मुताबिक पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के रिश्तों में भारी तनाव के बीच पाकिस्तानी मीडिया ने कहा कि पूर्व पीएम नवाज शरीफ ने प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ को कूटनीतिक तरीके से इस समस्या का समाधान तलाशने की सलाह दी है. पाकिस्तानी अखबार ‘द एक्सप्रेस ट्रिब्यून’ के मुताबिक नवाज शरीफ ने शहबाज शरीफ से कहा कि वो भारत से किसी तरह का संघर्ष की स्थिति से बचे. बता दें, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने अपने बड़े भाई नवाज शरीफ से मौजूदा हालात को लेकर मुलाकात की. द एक्सप्रेस ट्रिब्यून के मुताबिक मुलाकात में शहबाज ने हाल के दिनों में दोनों देशों के बीच जारी तल्खी की जानकारी दी. इसपर बड़े भाई नवाज शरीफ ने शहबाज से भारत से अच्छे से पेश आने की सलाह दी है.

युद्ध में पाकिस्तान को ज्यादा नुकसान

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पीएम शहबाज शरीफ की पूरी बात सुनने के बाद नवाज शरीफ ने कहा कि शांत रहने में ही पाकिस्तान का फायदा है. उन्होंने यह भी कहे की शहबाज अपने मंत्रियों और नेताओं को भी बयानबाजी से बचने के लिए कहें, ताकी माहौल और खराब न हो. उन्होंने कहा कि अगर युद्ध होगा तो इसमें पाकिस्तान का ही नुकसान ज्यादा होगा. बैठक में पूर्व पीएम नवाज शरीफ को पूरी घटना की जानकारी देते हुए प्रधानमंत्री शहबाज ने कहा कि दोनों देशों के बीच तनाव काफी गहरा हो गया है.

Pritish Sahay
Pritish Sahay
12 वर्षों से टीवी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया में सेवाएं दे रहा हूं. रांची विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग से पढ़ाई की है. राजनीतिक, अंतरराष्ट्रीय विषयों के साथ-साथ विज्ञान और ब्रह्मांड विषयों पर रुचि है. बीते छह वर्षों से प्रभात खबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में काम करने के बाद डिजिटल जर्नलिज्म का अनुभव काफी अच्छा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel