23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

India Pakistan Tensions : पाकिस्तानी मंत्री के गाल पर जोरदार तमाचा! एक्स अकाउंट बंद

India Pakistan Tensions : भारत सरकार ने पहलगाम हत्याकांड के बाद हनिया आमिर और माहिरा खान सहित कई पाकिस्तानी अभिनेताओं के इंस्टाग्राम अकाउंट ब्लॉक कर दिए हैं. अन्य पाकिस्तानी हस्तियां जिनके इंस्टाग्राम अकाउंट भारत में बंद कर दिए गए हैं, वे हैं - अली जफ़र, सनम सईद, बिलाल अब्बास, इकरा अजीज, इमरान अब्बास और सजल अली. इसके बाद अब पाकिस्तान के सूचना एवं प्रसारण मंत्री का एक्स अकाउंट बंद किया गया है.

India Pakistan Tensions : पाकिस्तान के सूचना एवं प्रसारण मंत्री अताउल्लाह तरार का एक्स (पूर्व ट्विटर) अकाउंट भारत में ब्लॉक कर दिया गया है. सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर एक मैसेज में बताया गया कि यह कदम कानूनी मांग के तहत उठाया गया है. कुछ दिन पहले तरार ने दावा किया था कि इस्लामाबाद के पास खुफिया जानकारी है कि 22 अप्रैल को पहलगाम में आतंकी हमले के बाद भारत 24 से 36 घंटे में पाकिस्तान पर सैन्य कार्रवाई कर सकता है. उनके एक्स अकाउंट की प्रोफाइल फोटो और कवर इमेज अब ब्लैंक हो गई हैं. इस कदम पर अब तक भारत सरकार की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है.

क्या कहा था अताउल्लाह तरार ने?

बुधवार की सुबह देर रात प्रेस कॉन्फ्रेंस में तरार ने दावा किया कि पाकिस्तान को “विश्वसनीय खुफिया जानकारी” मिली है, जिससे संकेत मिलता है कि भारत अगले 24 से 36 घंटों के भीतर सैन्य हमला कर सकता है. यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पहलगाम आतंकी हमले का जवाब देने के लिए भारतीय सशस्त्र बलों को पूर्ण स्वतंत्रता दिए जाने के एक दिन बाद आया है. पहलगाम हमले में 26 लोगों की जान चली गई थी. उन्होंने दावा किया था, “पाकिस्तान के पास विश्वसनीय खुफिया जानकारी है कि भारत पहलगाम घटना को झूठे बहाने के तौर पर इस्तेमाल करते हुए सैन्य हमला करने का इरादा रखता है.”

यह भी पढ़ें : गंगा एक्सप्रेसवे में भारत ने रात में भी दिखाई ताकत, राफेल, जगुआर, सुखोई की उड़ान देख हिल गया पाकिस्तान!

तरार ने चेतावनी दी थी कि किसी भी आक्रामक कार्रवाई का निर्णायक जवाब दिया जाएगा. क्षेत्र में किसी भी गंभीर परिणाम के लिए भारत को जवाबदेह ठहराया जाएगा. यह कहते हुए कि पाकिस्तान खुद “आतंकवाद का शिकार” है, मंत्री ने कहा कि इस्लामाबाद ने सच्चाई का पता लगाने के लिए विशेषज्ञों के एक तटस्थ आयोग द्वारा एक विश्वसनीय, पारदर्शी और स्वतंत्र जांच की खुले दिल से पेशकश की है.”

भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया

पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया, यह हाल के वर्षों में कश्मीर घाटी में इस तरह के सबसे बड़े हमलों में से एक है. इससे पहले, पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने समाचार एजेंसी रॉयटर्स को बताया कि भारत द्वारा सैन्य कार्रवाई की जा सकती है. आसिफ ने कहा कि पाकिस्तान हाई अलर्ट पर है, लेकिन वह अपने परमाणु हथियारों का इस्तेमाल तभी करेगा जब हमारे अस्तित्व को सीधा खतरा होगा.

Amitabh Kumar
Amitabh Kumar
डिजिटल जर्नलिज्म में 14 वर्षों से अधिक का अनुभव है. जर्नलिज्म की शुरूआत प्रभातखबर.कॉम से की. राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर अच्छी पकड़. राजनीति,सामाजिक संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. ट्रेंडिंग खबरों पर फोकस.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel