24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

India Pakistan War : भारत-पाकिस्तान की जंग में गिरे 5 फाइटर जेट्स, डोनाल्ड ट्रंप का दावा

India Pakistan War : अमेरिकी राष्ट्रपति ने बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा कि भारत और पाकिस्तान के हालात बिगड़ रहे थे, जिसे हमने व्यापार के जरिए संभाला. हमने साफ कहा कि अगर हथियारों का इस्तेमाल जारी रहा, तो कोई व्यापार समझौता नहीं किया जाएगा. जानें फाइटर जेट्स को लेकर क्या बोले ट्रंप.

India Pakistan War : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर ऐसा दावा किया हे जिससे वे चर्चा में आ गए हैं. उन्होंने कहा कि उनके हस्तक्षेप से भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को रोका जा सका था. पहलगाम हमले के जवाब में भारत द्वारा शुरू किए गए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद स्थिति बेहद गंभीर हो गई थी, लेकिन उनके दखल के चलते बड़ा टकराव टल सका.

डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि उन्होंने कई बड़े युद्ध रोकने में मदद की. भारत और पाकिस्तान के बीच हालात बहुत खराब हो गए थे. लड़ाई में लड़ाकू विमान गिराए जा रहे थे, शायद करीब पांच विमान गिराए गए थे. दोनों देश परमाणु हथियारों से लैस हैं और एक-दूसरे पर हमला कर रहे थे.

4-5 लड़ाकू विमान गिराए गए थे भारत–पाक युद्ध के दौरान

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि मई में भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के दौरान लड़ाकू विमान गिराए गए थे. ट्रंप ने ये बात व्हाइट हाउस में कुछ रिपब्लिकन सांसदों के साथ डिनर के दौरान कही. हालांकि, उन्होंने यह साफ नहीं किया कि गिराए गए विमान भारत के थे या पाकिस्तान के. ट्रंप ने कहा, “असल में, उस समय लड़ाकू विमान आसमान से गिराए जा रहे थे. चार या पांच नहीं, मुझे लगता है कि असल में पांच विमान गिराए गए थे.”

भारत और पाकिस्तान ने क्या किया दावा

10 मई को भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्षविराम होने के कुछ दिन बाद, एयर मार्शल ए.के. भारती ने कहा कि भारत ने पाकिस्तान के कई लड़ाकू विमानों को मार गिराया, लेकिन उन्होंने कोई संख्या नहीं बताई. वहीं पाकिस्तान ने भारत के दावे को कमतर बताया और कहा कि उसके सिर्फ एक विमान को “हल्का नुकसान” हुआ. पाकिस्तान ने दावा किया कि उसने भारत के छह लड़ाकू विमान गिराए हैं, जिनमें राफेल भी शामिल हैं.

Amitabh Kumar
Amitabh Kumar
डिजिटल जर्नलिज्म में 14 वर्षों से अधिक का अनुभव है. जर्नलिज्म की शुरूआत प्रभातखबर.कॉम से की. राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर अच्छी पकड़. राजनीति,सामाजिक संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. ट्रेंडिंग खबरों पर फोकस.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel