23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भारत-अमेरिका ने आतंकवाद के खिलाफ मिलाया हाथ, पाकिस्तानी मीडिया में हो रही मोदी-बाइडेन की चर्चा

PM Modi US Visit: भारत-अमेरिका ने पाकिस्तान को सख्त हिदायत देते हुए कहा है कि वह सुनिश्चित करे कि उसकी जमीन का इस्तेमाल आतंकवादी गतिविधियों के लिए ना हो.

PM Modi US Visit: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के बीच गुरुवार को वाशिंगटन में हुई द्विपक्षीय वार्ता में आतंकवाद और कट्टरता के बढ़ते खतरे पर काफी विस्तार से बात हुई है. इस वार्ता के बाद दोनों देशों की ओर से जारी एक संयुक्त बयान में आतंकवादी गतिविधियों को बढ़ावा देने के मद्देनजर पाकिस्तान को सख्त शब्दों में समझाया गया है कि उसे इन गतिविधियों को रोकना होगा. भारत-अमेरिका ने पाकिस्तान को सख्त हिदायत देते हुए कहा है कि वह सुनिश्चित करे कि उसकी जमीन का इस्तेमाल आतंकवादी गतिविधियों के लिए ना हो.

मोदी और बिडेन ने द्विपक्षीय संबंधों को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया

बताते चलें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन ने द्विपक्षीय संबंधों को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया है और इस प्रक्रिया में पाकिस्तान में आतंकी उद्योग और जम्मू-कश्मीर में सक्रिय उसके जिहादी प्रतिनिधियों को खत्म करने के लिए भी हाथ मिलाया है. संयुक्त बयान में यह भी कहा गया है कि अल कायदा, आईएसआईएस, लश्कर-ए-तैयबा, जैश-ए-मोहम्मद और हिजबुल मुजाहिदीन सहित भारत को निशाना बनाने वाले सभी प्रतिबंधित आतंकवादी समूहों को कमजोर करना होगा. ये सभी जिहादी समूह जम्मू-कश्मीर के भीतरी इलाकों में स्लीपर मॉड्यूल के साथ सक्रिय हैं. दोनों नेताओं ने न केवल सीमा पार आतंकवाद की कड़ी निंदा की है, बल्कि इन प्रतिबंधित समूहों के प्रॉक्सी वार के तौर पर इस्तेमाल की भी निंदा की है. साथ ही पाकिस्तान से स्पष्ट रूप से इन समूहों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए कहा है.

पीएम मोदी बोले- आतंकवाद मानवता का सबसे बड़ा दुश्मन

पीएम मोदी ने गुरुवार को राष्ट्रपति बाइडन से बैठक के बाद आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में और उसके बाद अमेरिकी संसद के संयुक्त बैठक को संबोधित करते हुए आंतकवाद का मुद्दा पुरजोर तरीके से उठाया. उन्होंने कहा कि वर्ष 2001 में अमेरिका पर और वर्ष 2008 में मुंबई पर घातक आतंकी हमला होने के लंबा समय बीत जाने के बावजूद आंतकवाद व कट्टरवाद एक बड़ी समस्या बनी हुई है. उन्होंने कहा कि आतंकवाद मानवता का सबसे बड़ा दुश्मन है और इससे निपटने के लिए किसी तरह की किंतु-परंतु नहीं होनी चाहिए.

पाक मीडिया में रहा मोदी-बाइडेन की चर्चा

जियो न्यूज की खबर के अनुसार, अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन और प्रधानमंत्री मोदी ने पाकिस्तान से यह सुनिश्चित करने के लिए कदम उठाने की मांग की कि पाकिस्तानी सरजमीं का इस्तेमाल आतंकवादी हमले करने के लिए नहीं किया जाये. इसमें कहा गया है कि बाइडेन और मोदी ने अलकायदा और हिजबुल-मुजाहिदीन सहित सभी आतंकवादी समूहों के खिलाफ ठोस कार्रवाई का आह्वान भी किया. वहीं, समाचार पत्र द न्यूज इंटरनेशनल की खबर के अनुसार मोदी के अमेरिका के राजकीय दौरे पर जारी एक संयुक्त बयान में दोनों नेताओं ने कथित तौर पर पाकिस्तानी आतंकवादी संगठनों लश्कर ए तैयबा और जैश ए मोहम्मद के खिलाफ कार्रवाई का आह्वान किया गया है.

Samir Kumar
Samir Kumar
More than 15 years of professional experience in the field of media industry after M.A. in Journalism From MCRPV Noida in 2005

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel