23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चीन ने थमाया पाकिस्तान को Z-10 हेलिकॉप्टर का झुनझुना, भारत बोला– ‘प्रचंड’ काफी है

India Prachand vs z10 Pakistan: पाकिस्तान ने चीन से पुराना और ट्रायल में फेल Z-10ME-02 अटैक हेलिकॉप्टर खरीदा है. भारत के प्रचंड और अपाचे जैसे अत्याधुनिक चॉपरों के सामने यह तकनीकी रूप से कमजोर है.

India Prachand vs z10 Pakistan: भारत से मिली हार के बाद पाकिस्तान अब अपनी सैन्य ताकत को फिर से मजबूत करने में जुट गया है. इसी दिशा में उसने चीन से घातक अटैक हेलिकॉप्टर Z-10ME-02 हासिल किया है. पाकिस्तानी सेना ने इसे आधिकारिक तौर पर 2 अगस्त को मुल्तान आर्मी एविएशन बेस पर आयोजित एक कार्यक्रम में अपने बेड़े में शामिल कर लिया. इस समारोह में पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल सैयद असीम मुनीर खुद मौजूद थे. उन्होंने ‘मेड इन चाइना’ Z-10ME-02 हेलिकॉप्टर की लाइव डेमो भी देखी. यह हेलिकॉप्टर पाकिस्तान की आर्मी एविएशन कोर के लिए गेम चेंजर माना जा रहा है.

India Prachand vs z10 Pakistan: पहले नापसंद, अब मजबूरी में खरीदी!

2021 में चीन ने ट्रायल के लिए Z-10 हेलिकॉप्टर पाकिस्तान को भेजे थे, लेकिन प्रदर्शन में असफल रहने पर पाकिस्तान ने उन्हें वापस लौटा दिया था. अब वही हेलिकॉप्टर Z-10ME-02 वर्जन के तौर पर पाकिस्तान ने खरीद लिया है. माना जा रहा है कि यह खरीद चीन के दबाव में की गई है.

पढ़ें: Pralay Missile: ‘प्रलय’ के प्रहार से थर्राए चीन-पाक, भारत की सैन्य ताकत ने बढ़ाई हलचल

Z-10ME-02, क्या है इसकी खासियत?

Z-10ME-02 एक एडवांस्ड अटैक हेलीकॉप्टर है, जिसे चीन की चांगहे एयरक्राफ्ट इंडस्ट्रीज ने बनाया है. इसका कुल वजन करीब 7.2 टन है और इसमें डबल इंजन लगा है. 14.2 मीटर लंबा यह हेलीकॉप्टर 1500 किलो तक का पेलोड उठाने में सक्षम है. हथियारों की बात करें तो इसमें एंटी-टैंक गाइडेड मिसाइल, लेजर-गाइडेड रॉकेट, एयर-टू-एयर मिसाइल और CM-501X जैसी मिनिएचर क्रूज मिसाइल लगी हैं. तकनीकी रूप से यह हेलीकॉप्टर बेहद आधुनिक है. इसमें नॉन लाइन ऑफ साइट (NLoS) अटैक क्षमता है, जिससे दुश्मन को बिना सीधा दिखे हमला किया जा सकता है. इसके अलावा इसमें इंजन इन्टेक फिल्ट्रेशन सिस्टम, सिरेमिक आर्मर प्लेटिंग, रडार और लेजर वार्निंग सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक जैमिंग और मिसाइल अलर्ट जैसी उन्नत सुरक्षा प्रणालियां भी मौजूद हैं.

भारत के पास ‘प्रचंड’ और ‘अपाचे’ जैसे घातक चॉपर

पाकिस्तान के Z-10ME-02 हेलीकॉप्टर का मुकाबला भारत के दो घातक अटैक हेलिकॉप्टरों से होगा LCH ‘प्रचंड’ और अमेरिकी मूल का AH-64E ‘अपाचे’. DRDO द्वारा विकसित ‘प्रचंड’ को खासतौर पर ऊंचाई वाले हिमालयी इलाकों के लिए डिजाइन किया गया है और यह भारत की जरूरतों के अनुसार बेहद कुशल प्रदर्शन करता है. दूसरी ओर, अपाचे को “फ्लाइंग टैंक” कहा जाता है और यह भारतीय वायुसेना को अमेरिका से मिला है. अपाचे का वजन करीब 10.4 टन है और यह 2500 किलो से ज्यादा पेलोड ले जाने में सक्षम है. इसमें हेलफायर मिसाइल, हाइड्रा रॉकेट और 30 मिमी की ताकतवर गन जैसी घातक हथियार प्रणाली लगी है. साथ ही, लॉन्गबो रडार, नाइट विजन और एंटी-कॉलिजन टेक्नोलॉजी जैसे आधुनिक सिस्टम इसे बेहद खतरनाक बनाते हैं. विशेषज्ञों का मानना है कि ऊंचाई वाले इलाकों में Z-10ME-02 ‘प्रचंड’ जैसी परफॉर्मेंस नहीं दे सकता, जिससे भारत की बढ़त साफ दिखाई देती है.

अमेरिकी और तुर्की हेलिकॉप्टर डील फेल

पाकिस्तान इससे पहले अमेरिकी AH-1Z Viper और तुर्की के T129 ATAK हेलिकॉप्टर खरीदना चाहता था. लेकिन अमेरिका की पाबंदियों और राजनीतिक अड़चनों के चलते ये डील रद्द हो गईं.

यह भी पढ़ें: Top 10 Biggest Earthquakes In World: ये हैं दुनिया के 10 सबसे बड़े भूकंप, जिनसे कांप उठा था पूरा विश्व

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel