24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

‘जब अमेरिका तहव्वुर राणा को भारत के हवाले कर सकता है, तो पाकिस्तान हाफिज सईद को क्यों नहीं?

Indian Envoy: भारत के राजदूत जेपी सिंह ने इजराइली टीवी चैनल के साथ बातचीत करते हुए कहा है कि जिस तरह अमेरिका ने 26/11 मुंबई हमले के मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा को भारत के हवाले कर दिया है, ठीक उसी प्रकार पाकिस्तान को भी भारत के खिलाफ साजिश करने वाले बड़े आतंकियों को भारत के हवाले कर देना चाहिए.

Indian Envoy: इजराइल में भारत के राजदूत जेपी सिंह ने सोमवार को इजरायल के एक टीवी चैनल आई24 के साथ बातचीत की, जहां उन्होंने साफ किया है कि आतंकवाद के खिलाफ भारत द्वारा चलाया गया ‘ऑपरेशन सिंदूर’ अभी सिर्फ रुका है, खत्म नहीं हुआ. उन्होंने आतंकवाद के खिलाफ वैश्विक सहयोग की बात करते हुए कहा कि अब वक्त आ गया है जब दुनिया को एकजुट होकर कार्रवाई करनी चाहिए.

अमेरिका आतंकवादी तहव्वुर राणा को भारत के हवाले कर सकता है, तो पाकिस्तान क्यों नहीं?

उनका कहना है कि जिस तरह अमेरिका ने 26/11 के मुंबई आतंकवादी हमले के मास्टरमाइंड तहव्वुर हुसैन राणा को भारत को सौंपा था, ठीक उसी तरह पाकिस्तान को भी ऐसा करने की जरूरत है. उन्होंने आगे कहा कि इस्लामाबाद को हाफिज सईद, साजिद मीर और जकीउर रहमान लखवी जैसे आतंकवादियों को भारत के हवाले करना चाहिए. राजदूत का बयान इस बात का संकेत है कि भारत आतंकवाद पर कोई समझौता नहीं करेगा.

भारत का ऑपरेशन सिर्फ आतंकवाद के खिलाफ है

पहलागाम में हुए हमले की याद दिलाते हुए जेपी सिंह ने कहा कि 22 अप्रैल को आतंकवादियों ने 26 निर्दोष लोगों को केवल उनके धर्म के आधार पर मार दिया था, जिसके बाद भारत द्वारा ऑपरेशन सिंदूर चलाया गया. उन्होंने इस बात पर जोर देते हुए कहा कि भारत का यह ऑपरेशन केवल आतंकवादियों के खिलाफ है. इस ऑपरेशन के तहत केवल सैन्य ठिकानों और आतंकवादी समूहों को निशाना बनाया गया था. लेकिन पाकिस्तान की सरकार ने इसके जवाब में सैन्य प्रतिष्ठानों पर हमला किया.आगे उन्होंने यह साफ करते हुए कहा कि केवल अभी के लिए ऑपरेशन को रोका गया है. यह खत्म नहीं हुआ है.

यह भी पढ़े: आधा विश्व नहीं जानता दुनिया की सबसे खतरनाक मिसाइल के बारे में, जानकर कांप जाएगा दुश्मन |World’s most Expensive Missile

Neha Kumari
Neha Kumari
प्रभात खबर डिजिटल के जरिए मैंने पत्रकारिता की दुनिया में पहला कदम रखा है. यहां मैं एक इंटर्न के तौर पर काम करते हुए राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों से जुड़े विषयों पर कंटेंट राइटिंग के बारे में सीख रही हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel