24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भारत की कटाई नाक, ‘चोरनी’ ने अमेरिका में लूटा इतना सारा माल

Indian Woman Shoplifting: अमेरिका में एक भारतीय महिला पर इतने लाख की चोरी का आरोप, वीडियो में गिड़गिड़ाती रही, बोली- पैसे दे दूंगी, मामला खत्म करें, लेकिन पुलिस ने सख्त जवाब दिया जानिए आखिर ऐसा क्या हुआ जो माफी भी काम न आई.

Indian Woman Shoplifting: अमेरिका के इलिनॉय राज्य में एक भारतीय महिला पर बड़ी चोरी (फेलोनी थेफ्ट) का मामला दर्ज हुआ है. महिला पर आरोप है कि उसने एक टारगेट स्टोर से करीब 1,300 डॉलर (लगभग 1 लाख 11 हजार रुपये) का सामान चुराया. यह घटना मई महीने की है, जिसकी बॉडीकैम वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

वीडियो में महिला पुलिस से लगातार माफी मांगते और कहती दिखती है कि वह सामान के पैसे देने को तैयार है, बस मामला खत्म कर दें. लेकिन पुलिस अधिकारियों ने उसकी बात ठुकरा दी और कहा कि पैसे देने का मौका अब निकल चुका है. महिला की पहचान अनाया (Anaya) के रूप में हुई है, जो खुद को भारत से आई बताती हैं.

7 घंटे स्टोर में घूमती रही, फिर बिना पेमेंट के बाहर निकली

स्टोर के कर्मचारियों ने बताया कि महिला करीब 7 घंटे तक स्टोर में घूमती रही. वह बार-बार मोबाइल देख रही थी, सामान उठा रही थी और फिर आखिर में बिना भुगतान किए पश्चिमी गेट से बाहर निकलने की कोशिश की.

एक कर्मचारी ने वीडियो में कहा कि हमने इस महिला को पिछले 7 घंटे से स्टोर में घूमते देखा. वह सामान उठा रही थी, फोन देख रही थी और आखिर में बिना पेमेंट किए निकलने लगी.

पढ़ें: ये हैं दुनिया के 5 सबसे ताकतवर देश, जिनसे थर्राती है पूरी दुनिया; भारत है इस नंबर पर

सुरक्षा कर्मियों ने पकड़ा, पुलिस को बुलाया (Indian Woman Shoplifting In America)

स्टोर की सुरक्षा टीम ने महिला को बाहर निकलते वक्त पकड़ लिया और उसे एक कमरे में ले जाकर पुलिस को बुलाया. बॉडीकैम फुटेज में महिला कहती है कि वह भारत से आई हैं और अपने परिवार के लिए गिफ्ट खरीद रही थीं. वह बार-बार कहती है कि उनकी कोई गलत मंशा नहीं थी और वह सामान के पैसे देने को तैयार हैं.

Indian Woman Shoplifting: पुलिस ने नहीं मानी दलीलें

पुलिस अधिकारियों ने उसकी माफी और भुगतान की पेशकश को ठुकरा दिया. एक अधिकारी ने कहा अब आप पैसे देना चाहती हैं, लेकिन पहले तो आपने नहीं दिए. महिला ने शुरुआत में दावा किया कि वह अमेरिका में नहीं रहतीं और उनके परिवार वाले भारत में हैं. जब उनसे पहचान पत्र मांगा गया तो उन्होंने एक भारतीय आईडी दी, जो पहले बताए गए नाम से मेल नहीं खा रही थी. बाद में महिला ने कहा की मैं मुसीबत में नहीं पड़ना चाहती, मैंने कुछ किया भी नहीं है. इस पर पुलिसकर्मी ने जवाब दिया क्या भारत में चोरी की इजाजत है? आप बार-बार एक ही बात कह रही हैं. ये ऐसे काम नहीं करता.

पढ़ें: Weakest Armies In The World: इन 10 देशों की सेनाएं सबसे कमजोर, एक के पास तो सेना ही नहीं!

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel