Indian Woman Shoplifting: अमेरिका के इलिनॉय राज्य में एक भारतीय महिला पर बड़ी चोरी (फेलोनी थेफ्ट) का मामला दर्ज हुआ है. महिला पर आरोप है कि उसने एक टारगेट स्टोर से करीब 1,300 डॉलर (लगभग 1 लाख 11 हजार रुपये) का सामान चुराया. यह घटना मई महीने की है, जिसकी बॉडीकैम वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
वीडियो में महिला पुलिस से लगातार माफी मांगते और कहती दिखती है कि वह सामान के पैसे देने को तैयार है, बस मामला खत्म कर दें. लेकिन पुलिस अधिकारियों ने उसकी बात ठुकरा दी और कहा कि पैसे देने का मौका अब निकल चुका है. महिला की पहचान अनाया (Anaya) के रूप में हुई है, जो खुद को भारत से आई बताती हैं.
7 घंटे स्टोर में घूमती रही, फिर बिना पेमेंट के बाहर निकली
स्टोर के कर्मचारियों ने बताया कि महिला करीब 7 घंटे तक स्टोर में घूमती रही. वह बार-बार मोबाइल देख रही थी, सामान उठा रही थी और फिर आखिर में बिना भुगतान किए पश्चिमी गेट से बाहर निकलने की कोशिश की.
एक कर्मचारी ने वीडियो में कहा कि हमने इस महिला को पिछले 7 घंटे से स्टोर में घूमते देखा. वह सामान उठा रही थी, फोन देख रही थी और आखिर में बिना पेमेंट किए निकलने लगी.
पढ़ें: ये हैं दुनिया के 5 सबसे ताकतवर देश, जिनसे थर्राती है पूरी दुनिया; भारत है इस नंबर पर
सुरक्षा कर्मियों ने पकड़ा, पुलिस को बुलाया (Indian Woman Shoplifting In America)
स्टोर की सुरक्षा टीम ने महिला को बाहर निकलते वक्त पकड़ लिया और उसे एक कमरे में ले जाकर पुलिस को बुलाया. बॉडीकैम फुटेज में महिला कहती है कि वह भारत से आई हैं और अपने परिवार के लिए गिफ्ट खरीद रही थीं. वह बार-बार कहती है कि उनकी कोई गलत मंशा नहीं थी और वह सामान के पैसे देने को तैयार हैं.
Embarrassing much! 🤢
— Nabila Jamal (@nabilajamal_) July 16, 2025
Indian woman Anaya Avlani visiting the US is facing felony charges for allegedly shoplifting $1,300 (Rs1,11,617) worth of goods from a Target store in Illinois
She spent nearly 7 hours inside the store, wandering through aisles, glued to her phone before… pic.twitter.com/2SfTtjkjhH
Indian Woman Shoplifting: पुलिस ने नहीं मानी दलीलें
पुलिस अधिकारियों ने उसकी माफी और भुगतान की पेशकश को ठुकरा दिया. एक अधिकारी ने कहा अब आप पैसे देना चाहती हैं, लेकिन पहले तो आपने नहीं दिए. महिला ने शुरुआत में दावा किया कि वह अमेरिका में नहीं रहतीं और उनके परिवार वाले भारत में हैं. जब उनसे पहचान पत्र मांगा गया तो उन्होंने एक भारतीय आईडी दी, जो पहले बताए गए नाम से मेल नहीं खा रही थी. बाद में महिला ने कहा की मैं मुसीबत में नहीं पड़ना चाहती, मैंने कुछ किया भी नहीं है. इस पर पुलिसकर्मी ने जवाब दिया क्या भारत में चोरी की इजाजत है? आप बार-बार एक ही बात कह रही हैं. ये ऐसे काम नहीं करता.
पढ़ें: Weakest Armies In The World: इन 10 देशों की सेनाएं सबसे कमजोर, एक के पास तो सेना ही नहीं!