23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Indonesia Ferry Fire: बीच समंदर के धू-धू कर जलने लगा यात्री जहाज, 5 लोगों की मौत, बचाव जारी

Indonesia Ferry Fire: इंडोनेशिया के तट पर यात्रियों से भरी एक मोटर नौका में आग लग गयी. हादसे में कम से कम पांच लोगों की मौत की खबर है. आग लगने के बाद कई लोग पानी में कूद गए. राहत और बचाव कार्य जारी है. इंडोनेशियाई फ्लीट कमांड के कमांडर वाइस एडमिरल डेनिह हेंड्राटा ने बताया कि बार्सिलोना 5 जहाज तालौद से उत्तरी सुलावेसी प्रांत की राजधानी मनाडो की ओर जा रहा था, इसी दौरान तालिसे के पास उसमें आग लग गई. नौसेना के तीन जहाज रेस्क्यू में लगे हैं.

Indonesia Ferry Fire: इंडोनेशिया के तट पर रविवार को बड़ा हादसा हुआ. 280 लोगों से भरी एक जहाज में अचानक आग लग गई. आग लगने के बाद पूरे जहाज में अफरा-तफरी मच गई. लोग जान बचाने के लिए पानी में कूद गए. हादसे में पांच लोगों की मौत की खबर है. हादसे का शिकार हुई जहाज का नाम केएम बार्सिलोना 5 है. हादसे के बाद से राहत और बचाव कार्य जारी है. इंडोनेशियाई फ्लीट कमांड के कमांडर वाइस एडमिरल डेनिह हेंड्राटा ने बताया कि बार्सिलोना 5 जहाज तालौद से उत्तरी सुलावेसी प्रांत की राजधानी मनाडो की ओर जा रहा था, इसी दौरान तालिसे के पास उसमें आग लग गई. नौसेना के तीन जहाज रेस्क्यू में लगे हैं.

एडमिरल हेंड्राटा ने बताया कि बचाव अभियान में स्थानीय मछुआरों की भी मदद ली जा रही है. उन्होंने कुछ लोगों को बचाया, जो अशांत पानी में बहकर पास के द्वीपों की ओर जा रहे थे. उन्होंने बताया कि बचाव दल ने एक गर्भवती महिला सहित पांच लोगों के शव बरामद किए हैं. अभी तक यह नहीं पता चला है कि इस घटना में कितने लोग घायल हुए हैं. हेंड्राटा ने कहा “हम अभी भी लोगों को सुरक्षित रूप से निकालने पर ध्यान दे रहे हैं.”

हादसे की हो रही है जांच

एडमिरल हेंड्राटा ने बताया कि आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है. नेशनल सर्च एंड रेस्क्यू एजेंसी की ओर से जारी तस्वीरों और वीडियो में यात्री जहाज में आग लगने के बाद समुद्र में कूदते हुए नजर आ रहे हैं और उनमें से अधिकतर ने लाइफ जैकेट पहनी हुई हैं. जहाज में भीषण आग लग गई है और धुएं का काला गुबार निकलता हुआ नजर आ रहा है.

Pritish Sahay
Pritish Sahay
12 वर्षों से टीवी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया में सेवाएं दे रहा हूं. रांची विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग से पढ़ाई की है. राजनीतिक, अंतरराष्ट्रीय विषयों के साथ-साथ विज्ञान और ब्रह्मांड विषयों पर रुचि है. बीते छह वर्षों से प्रभात खबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में काम करने के बाद डिजिटल जर्नलिज्म का अनुभव काफी अच्छा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel