27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Indus River : मोदी ने पानी बंद किया तो खून का प्यासा हुआ बिलावल, भारत को दी धमकी, देखें वीडियो

Indus River : पाक नेता बिलावल भुट्टो ने चारों प्रांतों की एकता पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि ये चार सूबे चार भाइयों जैसे हैं और मिलकर भारत के हर मंसूबे का करारा जवाब देंगे. उन्होंने गीदड़भभकी देते हुए भारत को चेताया. यह बयान ऐसे समय आया है जब भारत ने पहलगाम हमले के बाद सिंधु जल संधि को सस्पेंड किया, जिसे पाकिस्तान ने 'युद्ध के बराबर' बताया है.

Indus River : पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ सख्त कदम उठाए. इसके बाद से पड़ोसी देश छटपटाया हुआ है. इनमें सिंधु जल समझौता रोकना भी शामिल है जिससे पाकिस्तान में हड़कंप मच गया है. वह लगातार धमकियां दे रहा है. इसी कड़ी में पाक नेता बिलावल भुट्टो का भी रिएक्शन आया है. उन्होंने कहा है कि सिंधु दरिया हमारा है और हमारा ही रहेगा. उन्होंने भड़काऊ बयान देते हुए कहा कि अब या तो सिंधु में पानी बहेगा या उनका खून…ऐसा बयान देकर बिलावल ने भारत पर दबाव बनाने की कोशिश की है.

सखर में सिंधु नदी किनारे जनसभा को संबोधित करते हुए बिलावल भुट्टो ने भड़काऊ बयान दिया. उन्होंने कहा कि सिंधु नदी हमारी थी, है और रहेगी. उन्होंने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि या तो इस नदी से हमारा पानी बहेगा, या फिर उसका खून जो हमारी हिस्सेदारी छीनने की चाहत रखता है. उनके बयान के बाद दोनों देशों के बीच तनाव और बढ़ सकता है.

हमले का मुंहतोड़ जवाब देने को तैयार : बिलावल भुट्टो

बिलावल भुट्टो ने कहा कि भारत की आबादी अधिक  होने से वह यह तय नहीं कर सकता कि पानी किसका है. पाकिस्तान की अवाम बहादुर है और हम डटकर मुकाबला करने को तैयार हैं. उन्होंने कहा कि हमारी फौज सरहदों पर हर हमले का मुंहतोड़ जवाब देने को तैयार बैठी है.  बिलावल ने सिंधु नदी को पाकिस्तान की सांझी विरासत बताया और जनता से एकजुट होने की अपील की. उन्होंने कहा कि हर पाकिस्तानी सिंधु का पैग़ाम लेकर दुनिया को बताएगा कि दरिया पर डाका हमें कतई मंजूर नहीं है. दुश्मन की नजर हमारे पानी पर है, इसका जवाब पूरे मुल्क को मिलकर देना होगा.

पाक ने सिंधु नदी पर विवादित नहर परियोजना रद्द की

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत द्वारा सिंधु जल संधि निलंबित किए जाने पर पाकिस्तान ने विवादास्पद नहर परियोजना को रोकने का निर्णय लिया है. फरवरी में सेना प्रमुख असीम मुनीर और पंजाब की मुख्यमंत्री मरियम नवाज ने चोलिस्तान परियोजना की शुरुआत की थी, जो पंजाब के रेगिस्तानी क्षेत्र की सिंचाई के लिए एक महत्वाकांक्षी योजना मानी जा रही थी.

Amitabh Kumar
Amitabh Kumar
डिजिटल जर्नलिज्म में 14 वर्षों से अधिक का अनुभव है. जर्नलिज्म की शुरूआत प्रभातखबर.कॉम से की. राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर अच्छी पकड़. राजनीति,सामाजिक संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. ट्रेंडिंग खबरों पर फोकस.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel