Iran Attack on America: इजराइल से जारी जंग के बीच ईरान ने बड़ा कदम उठाते हुए अमेरिकी बेस पर हमला कर दिया है. रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक ईरान ने छह मिसाइलों से कतर स्थित अमेरिकी बेस पर हमला किया है. ईरान के इस कदम को रविवार के अमेरिकी हमले का पलटवार के रूप में देखा जा रहा है. रविवार को अमेरिकी वायुसेना ने बंकर बस्टर बमों से ईरान के तीन न्यूक्लियर साइट पर हमला किया था. इसके जवाब में सोमवार को ईरान ने अमेरिकी बेस पर हमला किया.
ईरान ने दागी छह मिसाइलें
एक्सियोस ने एक इजरायली अधिकारी का हवाला देते हुए सोमवार को बताया कि ईरान ने कतर में अमेरिकी ठिकानों पर छह मिसाइलें दागी हैं. रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार एक्सियोस ने पहले बताया था कि ईरान ठिकानों पर मिसाइलें दागने की तैयारी कर रहा है.
कतर ने बंद किया अपना हवाई क्षेत्र
इधर ईरान की ओर से हमले की धमकी के बीच ही कतर ने सोमवार को अपना हवाई क्षेत्र बंद कर दिया है. इसकी घोषणा देश के विदेश मंत्रालय के माध्यम से की गई. कतर में अल उदीद एयर बेस स्थित है, जो अमेरिकी सेना का एक प्रमुख ठिकाना है. कतर ने इस निर्णय को अस्थायी बताया है.
इजराइल ईरान में जंग 11वें दिन भी जारी
इधर इजराइल और ईरान के बीच जंग 11वें दिन भी जारी रही. इजराइल ने सोमवार को तेहरान में ईरानी सरकार के ठिकानों पर कई हमले किए, वहीं इजराइली सेना ने पुष्टि की कि उसने ईरान के फोर्दो संवर्धन प्रतिष्ठान तक पहुंच को बाधित करने के लिए उसके आसपास की सड़कों पर हमला किया. फोर्दो संवर्धन प्रतिष्ठान रविवार को अमेरिका द्वारा निशाना बनाये गए तीन परमाणु प्रतिष्ठानों में से एक था. ईरान ने भी इजराइल पर मिसाइल और ड्रोन से हमले किये. ईरान ने इजराइल पर हमले अमेरिका द्वारा एक दिन पहले ईरानी परमाणु प्रतिष्ठानों को निशाना बनाकर किए गए हमलों के बाद किये.
कतर में रह रहे भारतीयों को भारत सरकार ने किया अलर्ट
वहीं, ईरान के हमले के बीच कतर में रहे भारतीय लोगों को भारत सरकार ने अलर्ट किया है. भारत सरकार ने कहा कि मौजूदा स्थिति को देखते हुए कतर में भारतीय समुदाय से सतर्क रहने और घर के अंदर रहने का आग्रह किया जाता है. कृपया शांत रहें और कतर अधिकारियों के दिए गए स्थानीय समाचारों, निर्देशों और मार्गदर्शन का पालन करें. दूतावास हमारे सोशल मीडिया चैनलों के माध्यम से भी अपडेट करता रहेगा.