Iran Attack on Israel : ईरान ने शुक्रवार को इजराइल की ओर सैकड़ों बैलिस्टिक मिसाइल दागीं. ईरान की सरकारी समाचार एजेंसी आईआरएनए की ओर से यह जानकारी दी गई है. एजेंसी के मुताबिक, ईरान ने देश के परमाणु और सैन्य स्थलों पर इजराइल के भीषण हमलों के जवाब में यह कदम उठाया. उसने बताया कि ईरानी सेना ने इजराइल के खिलाफ अपने अभियान को ‘सिवीर पनिशमेंट’ (गंभीर सजा) नाम दिया है. Israel Defense Forces (IDF) ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो शेयर करते हुए लिखा गया– ईरान ने पिछले कुछ घंटों में इजराइल की ओर कई बैलिस्टिक मिसाइलें दागी हैं. आईडीएफ ईरान को हमारे नागरिकों पर हमला करने की अनुमति नहीं दे सकता और न ही देगा. देखें 30 सेकंड का वीडियो
ईरानी मिसाइल मध्य इजराइल में घरों के पास गिरी, 10 घायल
शनिवार सुबह ईरान की एक मिसाइल मध्य इज़राइल में घरों के पास गिर गई, जिससे 10 लोग घायल हो गए. इजराइल की मेडिकल सेवा ‘मैगन डेविड एडोम’ ने यह जानकारी दी. सेवा के निदेशक ने बताया कि एक महिला की हालत गंभीर है और कुछ लोग अभी भी फंसे हुए हैं.
इजराइल में सायरन बजने लगे
इजराइल पर ईरान के मिसाइल हमले के बाद देशभर में हवाई हमलों के प्रति आगाह करने वाले सायरन बज उठे. पूरे यरूशलम में धमाकों की आवाज सुनी जा सकती थी. इजराइली टीवी चैनलों ने ईरान के मिसाइल हमले के बाद तेल अवीव में धुएं का गुबार उठने के वीडियो दिखाए. इस हमले में फिलहाल किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है. इजराइली सेना ने कहा कि देश में दर्जनों मिसाइल दागी गई हैं. उसने देश भर के निवासियों को सुरक्षित स्थलों में जाने का आदेश दिया है.
यह भी पढ़ें : Israel-Iran Tensions : इजराइली हमले का जवाब दे रहा है ईरान, दोनों देशों में हाे रहे हैं जोरदार धमाके