Iran Israel War Video: पश्चिम एशिया एक बार फिर जंग के मुहाने पर खड़ा है. ईरान और इजरायल के बीच छिड़ी जंग अब बेहद खतरनाक मोड़ पर पहुंच चुकी है. दोनों देशों की सेनाएं लगातार एक-दूसरे पर मिसाइलों से हमला कर रही हैं, जिससे आम लोगों में दहशत का माहौल बन गया है.
ईरान ने 100 से ज्यादा मिसाइलें दागीं
ईरान ने पिछले 24 घंटे में इजरायल पर 100 से अधिक मिसाइलें दागने का दावा किया है. हमला येरुसलम, तेल अवीव, हाइफा और अशकलोन जैसे प्रमुख शहरों पर हुआ है. मिसाइलों की बौछार के बीच सायरन गूंजते रहे और लोग सुरक्षित स्थानों की ओर भागते नजर आए. कई स्थानों पर धमाकों के वीडियो सामने आए हैं, जिनमें तबाही साफ देखी जा सकती है.
“Indeed, Allāh made you victorious at Badr when you were vastly outnumbered. So be mindful of Allāh, perhaps you will be grateful.”
— Iran Military (@IranMilitary__) June 16, 2025
[Surah Al Imran, Verse 123] pic.twitter.com/m3vO7kLBBD
इजरायल के पलटवार से तेहरान जल रहा है
इजरायल ने भी ईरान पर जबरदस्त पलटवार करते हुए तेहरान समेत कई शहरों को निशाना बनाया है. इजरायली फोर्स ने ईरान के रक्षा मंत्रालय, एयर डिफेंस सिस्टम और विदेश मंत्रालय की बिल्डिंग पर हमला किया है. ईरानी विदेश राज्य मंत्री ने तबाही की तस्वीरें साझा की हैं, जिसमें मंत्रालय की इमारत पूरी तरह क्षतिग्रस्त नजर आ रही है.
Watch as two Iranian hypersonic missiles effortlessly evade a dozen Zionist air defense interceptors. pic.twitter.com/9ha3rdRqt2
— Iran Military (@IranMilitary__) June 16, 2025
फोर्डो न्यूक्लियर साइट के पास धमाके
ईरान की बेहद संवेदनशील फोर्डो न्यूक्लियर फैसिलिटी के पास भी धमाकों की खबर है. ईरानी शहर कोम के बाहर इस साइट पर हुए धमाकों से इलाके में अफरा-तफरी मच गई. यह इलाका ईरान के परमाणु कार्यक्रम का मुख्य केंद्र माना जाता है.
Iran sent more than 100 UAVs at Israel. We intercepted them.
— Israel Defense Forces (@IDF) June 15, 2025
Here’s some footage: pic.twitter.com/0OB7OI1wJq
नागरिकों को दी जा रही धमकियां
ईरान ने इजरायल के नागरिकों को चेतावनी देते हुए कहा है कि यदि जान बचानी है तो कब्जे वाली जमीन छोड़ दें. दूसरी ओर, इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने बयान जारी कर कहा कि “तेहरान जल रहा है, लेकिन हम आम नागरिकों को निशाना नहीं बना रहे हैं.”