23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Iran Attack on Israel: ईरान की मिसाइलों ने मचाई तेल अवीव में भारी तबाही, इमारते ध्वस्त, कई घायल

Iran Attack on Israel: ईरान के मिसाइल हमले में तेल अवीव के कई इलाकों में भारी तबाही मची है. कई बिल्डिंग मलबे में बदल गई. तेल अवीव में एक जगह विस्फोट में एक बहुमंजिला आवासीय इमारत नष्ट हो गई और सैकड़ों मीटर के दायरे में कई अन्य इमारतों को नुकसान पहुंचा जिनमें एक नर्सिंग होम भी शामिल है.

Iran Attack on Israel: रविवार को अमेरिका ने ईरान पर हमला बोला, उसके तीन परमाणु केंद्रों को निशाना बनाया. इससे बौखलाकर ईरान ने इजराइल के कई शहरों पर मिसाइल अटैक किया.

Iran Attack On Israel
Iran attack on israel

ईरान के मिसाइल हमले में तेल अवीव के कई इलाकों में भारी तबाही मची है. कई बिल्डिंग मलबे में बदल गई. घटनास्थल पर सहायता करने वाले डिप्टी मेयर हैम गोरेन ने कहा कि यह चमत्कारिक रहा कि इस हमले में अधिक लोगों को चोट नहीं आई.

Iran Attack On Israel
Iran attack on israel

अमेरिकी हमले के कुछ ही घंटों बाद ईरान ने रविवार को इजराइल की ओर 40 से अधिक मिसाइल दागीं, जिसमें 23 लोग घायल हो गए और तीन शहरों में अपार्टमेंट वाली इमारतों समेत कई घर नष्ट हो गए.

Iran Attack On Israel
Iran attack on israel

तेल अवीव में एक जगह विस्फोट में एक बहुमंजिला आवासीय इमारत नष्ट हो गई और सैकड़ों मीटर के दायरे में कई अन्य इमारतों को नुकसान पहुंचा जिनमें एक नर्सिंग होम भी शामिल है.

22061 Ap06 22 2025 000113A
Iran attack on israel

विस्फोट स्थल के पास एक ऊंची इमारत की सातवीं मंजिल पर रहने वाले ओफर बर्जर ने बताया कि ऐसा लगता है जैसे कोई तूफान इस अपार्टमेंट से होकर गुजरा हो. इस क्षेत्र के सभी अपार्टमेंट नष्ट हो गए हैं.

22061 Ap06 22 2025 000075A
Iran attack on israel

बर्जर ने कहा कि उसे उम्मीद है कि ईरान के साथ युद्ध जल्द ही खत्म हो जाएगा. उसने कहा इस तरह के जैसे को तैसा की तर्ज पर किये गए ज्यादातर हमले बहुत सी दुख भरी घटनाओं के साथ खत्म होते हैं.

22061 Ap06 22 2025 000057A
Iran attack on israel

इजराइली सेना के अनुसार युद्ध की शुरुआत से अब तक हमलों के कारण 9 000 से ज्यादा लोग अपने घरों से विस्थापित हो चुके हैं. मिसाइलों ने 240 आवासीय इमारतों को नुकसान पहुंचाया है, जिनमें 2,000 से ज्यादा व्यक्तिगत अपार्टमेंट शामिल हैं. 

22061 Ap06 22 2025 000031A
Iran attack on israel
Pritish Sahay
Pritish Sahay
12 वर्षों से टीवी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया में सेवाएं दे रहा हूं. रांची विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग से पढ़ाई की है. राजनीतिक, अंतरराष्ट्रीय विषयों के साथ-साथ विज्ञान और ब्रह्मांड विषयों पर रुचि है. बीते छह वर्षों से प्रभात खबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में काम करने के बाद डिजिटल जर्नलिज्म का अनुभव काफी अच्छा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel