Iran Strike on Israel : ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई ने अमेरिकी हमले के बाद प्रतिक्रिया दी है. ईरान में तीन परमाणु ठिकानों पर अमेरिका द्वारा हमला किए जाने के बाद बढ़ते तनाव के बीच उन्होंने इजराइल को करारा जवाब देने की कसम खाई. ईरानी नेता के आधिकारिक हैंडल से सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर हमले के बाद रिएक्शन आया. इसमें तेल अवीव के खिलाफ हमले तेज करने की कसम खाई गई, लेकिन अमेरिकी हमलों का कोई जिक्र नहीं किया गया.
#همین_حالا
— KHAMENEI.IR | فارسی 🇮🇷 (@Khamenei_fa) June 23, 2025
مجازات ادامه دارد
دشمن صهیونی یک اشتباه بزرگی کرده، یک جنایت بزرگی را مرتکب شده؛ باید مجازات بشود و دارد مجازات میشود؛ همین حالا دارد مجازات میشود.#الله_اکبر pic.twitter.com/wH6Wk9nNhJ
अयातुल्ला के आधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफार्म में कहा गया, “सजा जारी है. जायोनी दुश्मन ने एक गंभीर गलती की है, एक बड़ा अपराध किया है. उसे सज़ा मिलनी चाहिए और उसे सजा मिल रही है. उसे अभी सजा दी जानी बाकी है.” खामेनेई का यह बयान अमेरिका द्वारा ईरान के तीन परमाणु ठिकानों (फोर्डो, नतांज और इस्फ़हान) को निशाना बनाने के लिए ‘ऑपरेशन मिडनाइट हैमर’ चलाए जाने के बाद आया है.
ईरान पर हमले के बाद क्या बोले डोनाल्ड ट्रंप
व्हाइट हाउस में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि ईरान पर हमला करने का निर्णय ईरान की परमाणु संवर्धन क्षमता को नष्ट करने और दुनिया के नंबर एक आतंकवाद प्रायोजक राज्य द्वारा उत्पन्न परमाणु खतरे को रोकने के उद्देश्य से लिया गया था. ट्रंप ने आगे चेतावनी देते हुए कहा, ” ईरान को अब शांति स्थापित करनी होगी. अगर वे ऐसा नहीं करते हैं तो भविष्य में हमले कहीं अधिक बड़े और बहुत खतरनाक होंगे.”
यह भी पढ़ें : Fact Check : अमेरिका ने ईरान के परमाणु ठिकानों पर हमला करने के लिए भारतीय हवाई क्षेत्र का इस्तेमाल किया? जानें सच्चाई
ईरान ने अमेरिका पर ईरानी ठिकानों पर हमला करके अंतरराष्ट्रीय कानून और संयुक्त राष्ट्र चार्टर का उल्लंघन करने का आरोप लगाया है. आपातकालीन यूएनएससी बैठक का आह्वान करते हुए ईरान ने कहा कि वाशिंगटन से हमले के बाद खुद का बचाव करने के लिए उसके पास सभी विकल्प सुरक्षित हैं.