Airspace: ईरान और इजरायल के बीच सोमवार को युद्धविराम के लिए सहमति जताई गई है. इस ऐलान के बाद कतर ने अपने एयरस्पेस फिर से खोल दिए हैं. बता दें कि युद्धविराम की घोषणा से कुछ घंटे पहले ईरान ने कतर की राजधानी दोहा के एयरबेस में मिसाइल से हमला किया था, जिसके कारण एयरस्पेस को तत्काल स्थिति में बंद कर दिया गया था. इससे दुनियाभर की उड़ानें प्रभावित हुईं. लेकिन अब युद्धविराम लागू हो जाने से कतर ने एयरस्पेस फिर से खोल दिया है.
इंडिगो ने जारी की एडवाइजरी
एयरलाइन कंपनी इंडिगो ने स्थिति को देखते हुए एडवाइजरी जारी की है, जिसमें कहा गया है कि दुबई, दोहा, बहानी, बहरीन, दमाम, अबू धाबी, कुवैत, मदीना, फुजैरा, जेद्दा, मस्कट, शारजाह, रियाद, रस अल-खैमा और त्बिलिसी के लिए जाने-आने वाली विमानें 24 जून की सुबह 10 बजे तक के लिए स्थगित रहेंगी.
नागरिक उड्डयन मंत्री ने दी जानकारी
एयरस्पेस के बंद होने की जानकारी देते हुए नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक्स पर एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने लिखा कि हालिया भू-राजनीतिक हालात को देखते हुए कुछ देशों के एयरस्पेस बंद कर दिए गए हैं. जिसके कारण भारतीय एयरलाइनों को कई उड़ानें रद्द करनी पड़ी हैं या उनका रास्ता बदलना पड़ा है, ताकि यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके. आगे उन्होंने कहा कि नागरिक उड्डयन मंत्रालय हालात पर लगातार नजर बनाए हुए है और एयरलाइनों के साथ मिलकर समय-समय पर जरूरी जानकारी साझा कर रहा है. यात्रियों की सुरक्षा हमारी सबसे बड़ी प्राथमिकता है. हम यह सुनिश्चित करने की पूरी कोशिश कर रहे हैं कि यात्रियों को कम असुविधा हो.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सोमवार की रात कतर की राजधानी दोहा स्थित अमेरिकी सैन्य अड्डे अल-उदीद एयरबेस पर मिसाइल से हमला किया गया था, जिससे पास-आसपास के देशों के एयरस्पेस प्रभावित हुए और कई देशों ने अस्थायी रूप से अपने एयरस्पेस बंद कर दिए थे.
यह भी पढ़े: पाकिस्तान करेगा भारत पर हमला? बिलावल भुट्टो ने दी धमकी | Pakaistan May Attack India