Israel Attack on Iran: ईरान और इजराइल की जंग को दो हफ्ते होने वाले हैं. हमले के 13 वें दिन ईरान पर इजराइल ने जोरदार हमला किया. इजराइल ने ईरान की राजधानी तेहरान के कई इलाकों पर हवाई हमले किए. आईडीएफ की वायुसेना के 50 से ज्यादा लड़ाकू विमानों ने ईरान के पावर सेंटर समेत रिवोल्यूशनरी गार्ड और सैन्य मुख्यालय पर हमला किया. इस हमले के कारण कई इलाकों में पावर कट हो गया है. कई इलाके अंधेरे में हैं. इजराइल के विमानों ने रिवोल्यूशनरी गार्ड और सैन्य मुख्यालय पर भी हमला किया. बताया जा रहा है कि इससे क्षति पहुंची है.
रिवोल्यूशनरी गार्ड और सैन्य मुख्यालय पर हमला
इस्राइली सेना (IDF) ने सोमवार को दावा किया कि उसकी वायुसेना के लड़ाकू विमानों ने ईरान की राजधानी तेहरान में स्थित आंतरिक सुरक्षा बलों और इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स के कमांड सेंटर्स और ठिकानों को निशाना बनाकर हमला किया है. आईडीएफ ने कहा है कि यह हमला खुफिया जानकारी के आधार पर किया गया था.
ईरान के फोर्दो परमाणु केंद्र पर फिर हमला- ईरानी मीडिया
सोमवार ईरान के फोर्दो स्थित ईरान के अंडर ग्राउंड यूरेनियम संवर्धन स्थल पर फिर से हमला किया. ईरान के सरकारी टेलीविजन झरना ने बताया कि फोर्दो स्थित परमाणु केंद्र पर रविवार को हुए हमले में भी प्रभावित हुआ था और सोमवार को इस पर फिर से हमला किया गया. इस बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है कि हमला किसने किया और कितना नुकसान हुआ, हालांकि इजराइल ने पहले कहा था कि वह ईरान पर हवाई हमले कर रहा है. कुछ चश्मदीदों ने बताया कि सोमवार दोपहर में ईरान की राजधानी तेहरान के आसपास के इलाकों में इजराइली हवाई हमले हुए.
ईरान ने दी अमेरिका को चेतावनी
इजराइल के साथ जंग के बीच ईरान ने अमेरिका को कड़ी चेतावनी दी है. ईरान ने कहा कि डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन ने ईरानी परमाणु स्थलों पर बड़े पैमाने हमला किया है, इससे ईरान की सेना को भी अमेरिकी ठिकानों पर हमला करने की खुली छूट मिल गई है. ईरान की सरकारी मीडिया ने बताया कि फोर्दो स्थित परमाणु केंद्र पर रविवार को अमेरिका ने हमला किया था इसके बाद सोमवार को फिर फिर से इस पर हमला किया गया.