Israel Iran War Video: इजराइल की सेना ने शनिवार को कहा कि उसने बीती रात ईरान की परमाणु अनुसंधान सुविधा पर हमला किया और निशाना बनाकर किए गए हमलों में तीन वरिष्ठ ईरानी कमांडरों की मौत हो गई. दोनों देशों के बीच युद्ध दूसरे सप्ताह में प्रवेश कर गया है.
“Overnight, we deepened the strike on the nuclear site in Isfahan and in western Iran. On the screen, you can see the site where reconversion of enriched uranium takes place. This is the stage following enrichment in the process of developing a nuclear weapon. We had already… pic.twitter.com/UbWO3M8PBV
— Israel Defense Forces (@IDF) June 21, 2025
इजराइली हमले के बाद पहाड़ के निकट इलाके से धुआं उठता दिखाई दिया
शनिवार सुबह इस्फहान में एक पर्वत के निकट इलाके से धुआं उठता दिखाई दिया, जहां एक स्थानीय अधिकारी ने कहा कि इजराइल ने दो बार परमाणु अनुसंधन सुविधा पर हमला किया. इजराइली सेना के एक अधिकारी के अनुसार निशाने पर दो सेंट्रिप्यूज उत्पादन स्थल थे. ईरान के परमाणु कार्यक्रम को तहस-नहस करने के इजराइल के लक्ष्य के तहत 24 घंटे में इस्फहान में हुआ यह दूसरा हमला था.
इजराइल ने जारी किया वीडियो
ईरान के न्यूक्लियर रिसर्च सेंटर पर हमला करने के बाद इजराइली सेना ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से हमले का वीडियो शेयर किया. जिसमें हमले के बाद तबाही का मंजर दिख रहा है. इजराइली सेना ने वीडियो के साथ लिखा, रात भर हमने इस्फाहान और पश्चिमी ईरान में परमाणु स्थल पर हमला किया. वीडियो में देख सकते हैं.
ईरान ने भी इजराइल पर किया ड्रोन और मिसाइल से हमला
इजराइली हमले के जवाब में ईरान ने भी इजराइल पर ड्रोन और मिसाइल दागे. इजराइल की डेविड एडोम बचाव सेवा ने शनिवार को कहा कि उत्तरी इजराइल में दो मंजिला इमारत पर एक ईरान ड्रोन गिरा, लेकिन कोई हताहत नहीं हुआ.
13 जून को इजराइली हमले के बाद ईरान ने भी किया था हमला, जिसके बाद छिड़ी जंग
इजराइल ने 13 जून को ईरान परमाणु और सैन्य ठिकानों, शीर्ष जनरलों और परमाणु वैज्ञानिकों को निशाना बनाकर हमले किए थे, जिसके जवाब में ईरान की ओर से हवाई हमले किए जाने के बाद दोनों देशों के बीच युद्ध छिड़ गया था.
अब तक हजारों लोगों की मौत
वाशिंगटन में स्थित ईरानी मानवाधिकार समूह के अनुसार, ईरान में 263 आम नागरिकों समेत कम से कम 657 लोग मारे गए हैं और 2,000 से अधिक लोग घायल हुए हैं. इजराइली सेना के अनुमान के अनुसार, ईरान ने इजराइल पर 450 मिसाइलें और 1,000 ड्रोन दागकर जवाबी कार्रवाई की है.