24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Israel Attacks Iran : जख्मी ईरान को अमेरिका की चेतावनी, इजराइल पर मत करना पलटवार वरना…

Israel Attacks Iran : इजराइल ने ईरान पर हमला किया है. इस हमले के बाद अमेरिका की पहली प्रतिक्रिया आई है जिसमें उसने ईरान को चेतावनी दी है.

Israel Attacks Iran : इजराइल के हमले के बाद अमेरिका की पहली प्रतिक्रिया आई है. अमेरिका ने कहा कि ईरान पर इजराइल के हमलों के बाद दोनों शत्रु देशों के बीच सैन्य हमले बंद हो जाने चाहिए. साथ ही, अमेरिका ने तेहरान को चेतावनी दी कि वह इजराइल के खिलाफ कोई जवाबी कार्रवाई न करे.

ईरान को अमेरिका की चेतावनी

अमेरिका ने कहा है कि ईरान पर इजराइल के हमलों से हिसाब बराबर हो चुका है. अब दोनों दुश्मन देशों के बीच प्रत्यक्ष सैन्य हमले बंद हो जाने चाहिए. अमेरिका ने ईरान को अब इजराइल पर जवाबी हमले करने पर अंजाम भुगतने की चेतावनी दे डाली है. व्हाइट हाउस के एक वरिष्ठ अधिकारी के हवाले से मीडिया में ये खबर चल रही है. इसमें कहा गया है कि अमेरिका के प्रशासन को लगता है कि इजराइली (सैन्य) अभियान के उपरांत अब दोनों देशों के बीच सीधे सैन्य हमले बंद होने चाहिए.

अमेरिका का हमले में कोई हाथ नहीं

व्हाइट हाउस के वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि अन्य सहयोगी देश भी सैन्य हमले बंद करने को लेकर सहमत हैं. अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन को उनके राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवान ने शुक्रवार को पूरे दिन अभियान के बारे में जानकारी दी. व्हाइट हाउस के नियमों के अनुसार नाम न उजागर करने की शर्त पर अधिकारी ने बताया कि इजराइली अभियान सटीक टारगेट पर था. अमेरिका का इस हमले में कोई हाथ नहीं.

Read Also : Israel Attacks Iran : ईरान करेगा इजराइल पर पलटवार? हमले के बाद आई पहली प्रतिक्रिया

इजराइल के हमले के बाद ईरान ने क्या कहा

इजराइल के हमले को लेकर Associated Press ने एक खबर दी है. इसके अनुसार, ईरान ने कहा कि इजराइली हमलों में इलम, खुजस्तान और तेहरान प्रांतों में सैन्य ठिकानों को टारगेट किया गया है. इजराइल के हमलों में सीमित क्षति हुई है. ईरान के सशस्त्र बलों का यह बयान सरकारी टेलीविजन चैनल पर दिखाया गया है जिसमें नुकसान से जुड़ी कोई तस्वीर नहीं दिखाई गई.
(इनपुट पीटीआई)

Read Also : Israel Attacks Iran : ईरान पर इजराइल ने किया 100 वॉर प्लेन से हमला, जानें अबतक की 10 बड़ी बातें

Amitabh Kumar
Amitabh Kumar
डिजिटल जर्नलिज्म में 14 वर्षों से अधिक का अनुभव है. जर्नलिज्म की शुरूआत प्रभातखबर.कॉम से की. राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर अच्छी पकड़. राजनीति,सामाजिक संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. ट्रेंडिंग खबरों पर फोकस.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel