Israel Gaza Ceasefire: गाजा में लगातार जारी बमबारी और सैन्य अभियानों के बीच इजरायली सेना (IDF) ने एक अहम कदम उठाते हुए ‘रणनीतिक विराम’ की घोषणा की है. अब गाजा के तीन घनी आबादी वाले इलाकों गाजा सिटी, देइर अल‑बलाह और अल‑मावासी में हर दिन सुबह 10 बजे से रात 8 बजे तक सेना अपनी गतिविधियां रोक देगी. यह फैसला इजरायल के राजनीतिक नेतृत्व और सैन्य समन्वय इकाई COGAT के निर्देश पर लिया गया है.
सुरक्षित रास्ते खुलेंगे
IDF ने बताया कि अब गाजा में सुबह 6 बजे से रात 11 बजे तक सुरक्षित मार्ग (Humanitarian Corridors) खुले रहेंगे. इन रास्तों से संयुक्त राष्ट्र (UN) और अन्य अंतरराष्ट्रीय एजेंसियों को खाद्य सामग्री, दवाइयां और जरूरत का सामान पहुंचाने की अनुमति दी जाएगी. यह फैसला UN और विभिन्न राहत संगठनों के साथ मिलकर लिया गया है ताकि नागरिकों को भूख और बीमारी से बचाया जा सके.
आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी
हालांकि IDF ने यह भी स्पष्ट किया है कि यह रणनीतिक विराम सैन्य अभियानों पर पूरी तरह रोक नहीं है. हम आतंकवादी संगठनों के खिलाफ अपने ऑपरेशन जारी रखेंगे IDF ने कहा. जरूरत पड़ने पर मानवीय सहायता का दायरा और समय बढ़ाया जा सकता है, लेकिन सुरक्षा को प्राथमिकता दी जाएगी.
पहली बार राहत की पहल, हवाई ड्रॉप से पहुंचाया गया खाना
IDF ने शनिवार रात पहली बार हवाई ड्रॉप के जरिए आटा, चीनी और पैक फूड की आपूर्ति गाजा में की. इस राहत सामग्री को अंतरराष्ट्रीय संगठनों के सहयोग से भेजा गया. इसके साथ ही दक्षिण गाज़ा के एक पानी शुद्धिकरण संयंत्र (desalination plant) को भी बिजली से जोड़ा गया ताकि लोगों को साफ पानी मिल सके.
पढ़ें: India Maldives Relations : अब भारतीय पर्यटक लेंगे मालदीव का मजा! मोहम्मद मुइज्जू को पूरा भरोसा
Israel Gaza Ceasefire: अंतरराष्ट्रीय दबाव के बाद उठाया गया कदम
गाजा में बिगड़ती मानवीय स्थिति और भूख से हो रही मौतों के चलते अमेरिका, फ्रांस, जर्मनी सहित कई देशों ने इजरायल पर राहत देने का दबाव डाला था. इससे पहले मार्च और मई 2025 के बीच इजरायल ने मानवीय आपूर्ति लगभग रोक दी थी. UN के मुताबिक, जहां हर दिन 500–600 ट्रकों की जरूरत थी, वहां सिर्फ औसतन 60–70 ट्रक ही अंदर जा पाए.
यह भी पढ़ें : Maldives Independence Day: स्वतंत्रता दिवस पर मालदीव ने दागे गोले, मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए पीएम मोदी