24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Israel Hamas War:’नहीं रहेगा हमास का अस्तित्व’, संघर्ष विराम के लिए गाजा तैयार, नेतन्याहू ने कर दी ऐसी बात

Israel Hamas War: ट्रंप इजराइल और हमास पर संघर्ष विराम के लिए प्रयास कर रहे हैं. साथ ही बंधकों की रिहाई और गाजा में युद्ध खत्म करने के लिए ट्रंप दबाव भी बढ़ा रहे हैं. ट्रंप ने कहा कि 60 दिन की अवधि का उपयोग युद्ध को समाप्त करने की दिशा में काम करने के लिए किया जाएगा. हालांकि, इजराइल लगातार कहता रहा है कि वह हमास को समाप्त करने तक जंग जारी रखेगा.

Israel Hamas War: ईरान इजराइल युद्ध का सीजफायर हो गया है. लेकिन हमास के साथ इजराइल की जंग अभी भी जारी है. इस बीच हमास ने कहा है कि वह इजराइल के साथ संघर्ष विराम को तैयार है, लेकिन उसने इस बात पर जोर दिया कि समझौते के बाद गाजा में युद्ध पूरी तरह समाप्त होना चाहिए. हमास की ओर से यह बयान ऐसे समय में आया है जब एक दिन पहले ही अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा था कि इजराइल गाजा में 60 दिन के संघर्ष विराम की शर्तों पर सहमत हो गया है. इस दौरान अमेरिका ने हमास को चेतावनी दी कि वह इस समझौते को स्वीकार करें नहीं तो हालात और बिगड़ेंगे.

संघर्ष विराम के लिए दबाव बना रहे हैं ट्रंप

ट्रंप इजराइल और हमास पर संघर्ष विराम के लिए प्रयास कर रहे हैं. साथ ही बंधकों की रिहाई और गाजा में युद्ध खत्म करने के लिए ट्रंप दबाव भी बढ़ा रहे हैं. ट्रंप ने कहा कि 60 दिन की अवधि का उपयोग युद्ध को समाप्त करने की दिशा में काम करने के लिए किया जाएगा. हालांकि, इजराइल लगातार कहता रहा है कि वह हमास को समाप्त करने तक जंग जारी रखेगा. ट्रंप ने कहा कि अगले सप्ताह एक समझौता होने की उम्मीद है.

संघर्ष विराम के लिए हमास तैयार

हमास के अधिकारी ताहिर अल-नुनू ने कहा कि उनका संगठन किसी समझौते तक पहुंचने के बारे में गंभीर है और इसके लिए तैयार है. उन्होंने कहा कि हमास किसी भी ऐसी पहल को स्वीकार करने के लिए तैयार है जो स्पष्ट रूप से युद्ध को पूर्ण अंत की ओर ले जाता हो. पीटीआई की एक रिपोर्ट के मुताबिक मिस्र के एक अधिकारी इस प्रस्ताव पर चर्चा करने के लिए मिस्र और कतर के मध्यस्थों के साथ हमास के प्रतिनिधिमंडल की मुलाकात होने की संभावना है.

नेतन्याहू ने दी चेतावनी

इधर, इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि गाजा में युद्ध के बाद हमास का अस्तित्व नहीं रहेगा. हालांकि इस बीच अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि इजराइल गाजा में 60 दिन के युद्ध विराम की शर्तों पर सहमत है. उन्होंने हमास से भी कहा है कि स्थिति बिगड़ने से पहले वह इस समझौते को स्वीकार कर ले.

Pritish Sahay
Pritish Sahay
12 वर्षों से टीवी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया में सेवाएं दे रहा हूं. रांची विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग से पढ़ाई की है. राजनीतिक, अंतरराष्ट्रीय विषयों के साथ-साथ विज्ञान और ब्रह्मांड विषयों पर रुचि है. बीते छह वर्षों से प्रभात खबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में काम करने के बाद डिजिटल जर्नलिज्म का अनुभव काफी अच्छा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel