23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Israel Hamas War : भूख से मरेंगे गाजा के लोग! इजरायल ने लिया कड़ा फैसला

Israel Hamas War : इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि मौजूदा समझौतों के तहत इजराइल पहले चरण के बाद लड़ाई फिर से शुरू कर सकता है. सीजफायर तभी जारी रहेगा जब हमास बंधकों को रिहा करना जारी रखेगा.

Israel Hamas War :इजरायल ने गाजा में मानवीय सहायता रोक दिया है. ऐसा इसलिए क्योंकि हमास के साथ छह सप्ताह का सीजफायर रविवार को समाप्त हो चुका है. ईरान समर्थित फिलिस्तीनी गुट ने सीजफायर को बढ़ाने के अमेरिकी प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया, जिससे तनाव बढ़ गया है.सीजफायर को बढ़ाने के प्रयासों में एक प्रमुख मीडिएटर मिस्र ने इजरायल के फैसले की कड़ी आलोचना की.

भुखमरी को हथियार नहीं बनाना चाहिए : मिस्र

मिस्र के विदेश मंत्री बदर अब्देलती ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि सहायता बंद नहीं की जानी चाहिए थी. वहां के लोगों को ये दंड देने के समान है. भुखमरी को हथियार नहीं बनाना चाहिए. सऊदी अरब के विदेश मंत्रालय ने भी इस कदम की निंदा की और इसे ब्लैकमेलिंग करार दिया. उसने कहा कि ऐसा करके सामूहिक दंड दिया जा रहा है.

पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी: सुनिए मगध की कहानी, एक था राजा बिम्बिसार जिसने साम्राज्य विस्तार के लिए वैवाहिक गठबंधन किया

इजराइल ने गाजा पट्टी में राहत सामग्री रोकी

इजराइल ने रविवार को गाजा पट्टी में सभी वस्तुओं और रसद का प्रवेश रोक दिया. उसने चेतावनी दी कि यदि हमास सीजफायर को बढ़ाने संबंधी नए प्रस्ताव को स्वीकार नहीं करता है तो उसे गंभीर परिणाम भुगतने होंगे. हमास ने इजराइल पर सीजफायर समझौते को पटरी से उतारने की कोशिश करने का आरोप लगाया. उसने कहा कि सहायता पर रोक संबंधी उसका फैसला ‘‘युद्ध अपराध और समझौते (सीजफायर) पर हमला है.’’ यह समझौता जनवरी में हुआ था.

इजराइल अमेरिका के साथ

इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि इजराइल अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रशासन के साथ है. वर्तमान समझौतों के तहत इजराइल पहले चरण के बाद लड़ाई फिर से शुरू कर सकता है. इजराइल के एक अधिकारी ने नाम उजागर न करने की शर्त पर बताया कि सहायता निलंबित करने का निर्णय ट्रंप प्रशासन के साथ बातचीत के बाद लिया गया है.

प्रस्ताव के तहत आधे बंधकों को रिहा करने की बात

नेतन्याहू के कार्यालय के अनुसार, प्रस्ताव के तहत आधे बंधकों को, चाहे वे जीवित हों या मृत, पहले दिन छोड़ा जाएगा. अगर स्थायी सीजफायर पर सहमति बन जाती है तो बाकी को रिहा कर दिया जाएगा. इजराइल द्वारा घोषित प्रस्ताव या सहायता बंद करने के उसके निर्णय पर अमेरिका की ओर से तत्काल कोई टिप्पणी नहीं की गई है.

Amitabh Kumar
Amitabh Kumar
डिजिटल जर्नलिज्म में 14 वर्षों से अधिक का अनुभव है. जर्नलिज्म की शुरूआत प्रभातखबर.कॉम से की. राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर अच्छी पकड़. राजनीति,सामाजिक संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. ट्रेंडिंग खबरों पर फोकस.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel