Israel Hamas War Video: इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने रविवार को गाजा में हमास के द्वारा बंधक बनाए गए बंधकों को मुक्त करने के लिए एक संभावित समझौते की ओर संकेत दिया. इस संबंध में अंग्रेजी वेबसाइट हिंदुस्तान टाइम्स ने खबर प्रकाशित की है. एनबीसी से बात करते हुए बीच इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि मुझे लगता है कि मैं इस संबंध में जितना कम कहूंगा, इसके सफल होने की संभावना उतनी ही बढ़ जाएगी. उन्होंने आगे कहा कि इससे पहले कई तरह की खबरें आ रही थी लेकिन जैसे ही हमने ग्राउंड ऑपरेशन शुरू किया, सब कुछ बदलता नजर आने लगा. यहां चर्चा कर दें कि पिछले कुछ दिनों में इजराइल और हमास के बीच युद्ध तेज हो गया है. सात अक्टूबर को हमास के लड़ाकों द्वारा किए गए हमले के बाद से इजराइल लगातार गाजा पर हमले कर रहा है और हमास के लड़ाकों को सबक सिखा रहा है.
लेटेस्ट वीडियो
Israel Hamas War Video: हमास के साथ समझौता कर लेगा इजराइल?
Israel Hamas War: इजराइल और हमास के बीच युद्ध का आज 38वां दिन है. आज भी आतंकियों पर इजराइली सेना उसी तरह से टरगेट कर रही है जैसाकि पहले दिन कर रही थी. जानें ताजा अपडेट
Amitabh Kumar
डिजिटल जर्नलिज्म में 14 वर्षों से अधिक का अनुभव है. जर्नलिज्म की शुरूआत प्रभातखबर.कॉम से की. राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर अच्छी पकड़. राजनीति,सामाजिक संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. ट्रेंडिंग खबरों पर फोकस.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए