24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Israel Heavy Bombardment: इजराइल ने गाजा पर फिर मचाई तबाही, रात भर बरसे बम, 400 से ज्यादा की मौत

Israel Heavy Bombardment: इजराइल में गाजा स्थित हमास के ठिकानों पर ताबड़तोड़ बमबारी की है. इस हमले में 400 से ज्यादा नागरिकों के मारे जाने की खबर है. इजराइली हमले के बाद हमास की ओर से इजराइल को बड़ी चेतावनी दी गई है.

Israel Heavy Bombardment: इजराइल ने एक बार फिर गाजा में भयंकर तबाही मचा दी है. जनवरी में हुए सीज फायर के बाद पहली बार इजराइली बमों से हमास के ठिकाने थर्रा रहे हैं. बताया जा रहा है कि युद्ध विराम के प्रभावी होने के बाद से यह गाजा में अब तक का सबसे भीषण हमला है. इजराइल की बमबार्डमेंट में कई लोगों के मारे जाने की खबर है. गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि हमले में 400 से ज्यादा लोग मारे गए हैं. मरने वालों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं.

हमले पर क्या बोले नेतन्याहू

गाजा स्थित हमास के ठिकानों पर हमले के बाद इजारइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा ‘युद्ध विराम को बढ़ाने के लिए बातचीत में कोई खास प्रगति नहीं होने के कारण उन्होंने हमले का आदेश दिया.’ इधर, व्हाइट हाउस ने इजराइली कार्रवाई को लेकर कहा कि हमला करने से पहले उससे सलाह ली गई है और उसने इजराइल के फैसले का समर्थन किया है. व्हाइट हाउस ने दोबारा युद्ध जैसी स्थिति के लिए हमास को जिम्मेदार ठहराया है. अमेरिका की राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के प्रवक्ता ब्रायन ह्यूजेस ने कहा कि चरमपंथी समूह “युद्ध विराम को बढ़ाने के लिए बंधकों को रिहा कर सकता था, लेकिन उसने इनकार कर दिया और युद्ध को चुना.”

18031 Ap03 18 2025 000121B
Israel heavy bombardment

खास बातें

  • इजराइल ने हमास के ठिकानों पर रात भर ताबड़तोड़ बमबारी की.
  • इजराइली हमलों के बाद खान यूनिस में जगह-जगह धुएं का गुबार देखा गया.
  • हमास ने कहा- इजराइल ने हमला कर बंधकों की जान को खतरे में डाल दिया है.
  • हमास के पास अभी भी 24 इजराइली नागरिक बंधक के रूप में हैं.
  • बीते 17 महीनों से इजराइल और हमास के बीच जंग जारी है.

हमास के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करेगी इजराइल- नेतन्याहू

इजराइल गाजा में हमास के ठिकानों पर हमला कर सकता है, इसका आगाज अमेरिकी दूत स्टीव विटकॉफ ने पहले ही कर दिया था. उन्होंने कहा था कि हमास को जीवित बंधकों को तुरंत रिहा करना चाहिए या फिर भारी कीमत चुकानी होगी. वहीं पीएम नेतन्याहू के ऑफिस की ओर से कहा गया है कि “इजराइल अब सैन्य ताकत बढ़ाकर हमास के खिलाफ कार्रवाई करेगा.” इजराइली सेना ने आम लोगों को पूर्वी गाजा छोड़ने का आदेश दिया है. अंदाजा लगाया जा रहा है कि इजराइल जल्द ही नए सिरे से जमीनी कार्रवाई भी शुरू कर सकता है. इजराइल की वायु सेना ने बीती पूरी रात हमास के ठिकानों पर एयर रेड किया. बीते 17 महीनों से जारी जंग कुछ दिन के सीजफायर के बाद एक बार फिर भड़क गई है.

अगर बंधकों को रिहा नहीं किया गया तो गाजा में और बुरी हालत होगी, हम तब तक लड़ाई नहीं रोकेंगे जब तक हमारे सभी बंधक घर नहीं पहुंच जाते.- इजराइल काट्ज , रक्षा मंत्री, इजराइल

बंधकों की जान को इजराइल ने खतरे में डाल दिया- हमास

इजराइल के हमले के बाद हमास की ओर से बयान आया है कि इजराइल ने सीजफायर को तोड़कर बंधकों की जान खतरे में डाल दिया है. हमास ने अपने बयान में मध्यस्थों से इजराइल को समझौते का उल्लंघन करने और उसे खत्म करने के लिए पूरी तरह से जिम्मेदार ठहराने की अपील की है. पीटीआई की एक रिपोर्ट के मुताबिक हमास के एक वरिष्ठ पदाधिकारी ने कहा ‘फिर से युद्ध छेड़ने का नेतन्याहू का फैसला बाकी बंधकों के लिए मौत की सजा के बराबर है.’

Pritish Sahay
Pritish Sahay
12 वर्षों से टीवी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया में सेवाएं दे रहा हूं. रांची विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग से पढ़ाई की है. राजनीतिक, अंतरराष्ट्रीय विषयों के साथ-साथ विज्ञान और ब्रह्मांड विषयों पर रुचि है. बीते छह वर्षों से प्रभात खबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में काम करने के बाद डिजिटल जर्नलिज्म का अनुभव काफी अच्छा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel