24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

इजरायल में मचेगा कोहराम! लौट आया सबसे बड़ा दुश्मन

Israel-Iran War: ईरान-इजरायल युद्ध अब और भयंकर होता जा रहा है। 8 दिनों से जारी इस संघर्ष में अब हिजबुल्लाह की एंट्री ने हालात को और विस्फोटक बना दिया है. 20 जून को हिजबुल्लाह के वरिष्ठ नेता नईम कासिम ने खुले तौर पर ईरान का साथ देने का ऐलान कर दिया, जिससे अब इजरायल को दो मोर्चों पर युद्ध का सामना करना पड़ रहा है.

Israel-Iran War: मध्य पूर्व में जारी ईरान-इजरायल संघर्ष अब बेहद खतरनाक मोड़ पर पहुंच गया है. आठ दिनों से चल रही इस भीषण जंग में अब तक जहां ईरान को मुख्य रूप से निशाना बनाया गया, वहीं अब इजरायल पर भी भारी खतरा मंडराने लगा है. इस तनावपूर्ण हालात को और विस्फोटक बना दिया है ईरान समर्थित आतंकी संगठन हिजबुल्लाह की खुली एंट्री ने.

हिजबुल्लाह ने किया ईरान का साथ देने का ऐलान

20 जून को हिजबुल्लाह के वरिष्ठ नेता नईम कासिम ने बयान देते हुए कहा, “हम न्यूट्रल नहीं हैं. हम ईरान के साथ पूरी ताकत से खड़े हैं।” इस बयान के साथ ही यह स्पष्ट हो गया है कि अब इजरायल को दो मोर्चों—ईरान और हिजबुल्लाह—से एकसाथ लड़ाई लड़नी होगी.

इजरायल के लिए बड़ा खतरा

हिजबुल्लाह के पास अनुमानित 1.5 लाख से ज्यादा रॉकेट और मिसाइलें हैं, जो उत्तरी इजरायल को गंभीर रूप से नुकसान पहुंचा सकती हैं. इससे पहले गाजा में भी हिजबुल्लाह ने अपनी ताकत का प्रदर्शन कर इजरायली सेना को चुनौती दी थी. अब यह संगठन इजरायल की आयरन डोम रक्षा प्रणाली की क्षमताओं को और परखने को तैयार है, जो पहले ही ईरानी मिसाइलों को रोकने में नाकाम रही है.

नेतन्याहू ने दी चेतावनी

इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने चेतावनी दी है कि अगर हिजबुल्लाह ने ईरान का साथ दिया, तो उसे इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ेगी. हालांकि विशेषज्ञों का मानना है कि अगर युद्ध में हिजबुल्लाह सक्रिय रूप से शामिल होता है, तो यह इजरायल के लिए एक नई “कयामत की रात” ला सकता है.

अमेरिका की भूमिका पर नजर

फिलहाल अमेरिका ने इजरायल को समर्थन देने की बात कही है, लेकिन वह अभी सीधे युद्ध में कूदने से बच रहा है. पर अगर ईरान और हिजबुल्लाह एक साथ इजरायल को घेरे में लेते हैं, तो अमेरिका का हस्तक्षेप करना अटल हो सकता है.

Ayush Raj Dwivedi
Ayush Raj Dwivedi
आयुष डिजिटल पत्रकार हैं और इनको राजनीतिक खबरों को लिखना, वीडियो बनाना और रिसर्च करना पसंद है. इससे पहले इन्होंने न्यूज इंडिया 24*7 में बतौर कंटेन्ट राइटर और रिपोर्टर काम किया है. इनको बिहार यूपी और दिल्ली की राजनीति में विशेष रुचि है. आयुष को क्रिकेट बहुत पसंद है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel