Israel Iran War : अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई को मारने की इजराइल की प्लान को मंजूरी नहीं दी. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इजराइल ने हाल ही में ट्रंप प्रशासन को बताया कि उसने खामेनेई को निशाना बनाने की एक भरोसेमंद प्लान तैयार की है. लेकिन जैसे ही यह जानकारी व्हाइट हाउस को मिली, अमेरिकी अधिकारियों ने इजराइली नेताओं को साफ कर दिया कि ट्रंप इस तरह की कार्रवाई के खिलाफ हैं. एक अधिकारी ने नाम न बताने की शर्त पर कहा कि ट्रंप नहीं चाहते थे कि इजराइल यह जोखिम भरा कदम उठाए.
खामेनेई को मारने से तनाव और बढ़ेगा : ट्रंप प्रशासन
ट्रंप प्रशासन नहीं चाहता कि ईरान के परमाणु कार्यक्रम को खत्म करने की इजराइल की सैन्य योजना एक बड़े युद्ध में बदल जाए. खामेनेई को मारने की योजना को अमेरिका ऐसा कदम मानता है, जिससे तनाव बढ़ेगा और पूरा क्षेत्र अस्थिर हो सकता है. ‘फॉक्स न्यूज’ चैनल के एक कार्यक्रम में जब इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से इस योजना पर सवाल पूछा गया, तो उन्होंने सीधे यह नहीं कहा कि व्हाइट हाउस ने योजना को खारिज किया या नहीं, लेकिन उनके जवाब से साफ है कि अमेरिका इस तरह के जोखिम भरे कदम के पक्ष में नहीं था.
यह भी पढ़ें : Israel Iran War : 224 लोगों के मारे जाने के बाद बौखलाया ईरान, कहा– इजराइल में अब मचेगी तबाही
ईरान का शासन बहुत कमजोर है : नेतन्याहू
नेतन्याहू ने कहा, ‘‘लेकिन मैं आपको बता सकता हूं और मुझे लगता है कि हमें जो करना चाहिए, हम वही करेंगे. मुझे लगता है कि अमेरिका जानता है कि अमेरिका के लिए क्या अच्छा है.’’ नेतन्याहू ने यह भी कहा कि शासन परिवर्तन निश्चित रूप से संघर्ष का परिणाम हो सकता है ‘‘क्योंकि ईरान का शासन बहुत कमजोर है.’’ ट्रंप द्वारा प्रस्ताव को अस्वीकार करने की खबरों के बारे में पूछे जाने पर नेतन्याहू के कार्यालय ने इन खबरों पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया.